logo-image

इंवेस्टर्स समिट: यूपी में डिफेंस इडंस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, 2.5 लाख़ लोगों को मिलेगा रोज़गार- PM

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को उम्मीद है कि इस समिट के बाद राज्य में व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और लोगों के लिए रोज़गार बढ़ेगा।

Updated on: 21 Feb 2018, 01:33 PM

नई दिल्ली:

यूपी में बिज़नेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य में पहली बार इन्वेस्टर्स समिट हो रही है। बुधवार को पीएम मोदी ने इस समिट का आग़ाज़ किया। यह समिट 21-22 फरवरी को होगी, इस दौरान 30 सत्र होंगे।

इस दौरान यूपी के राज्यपाल राम नाइक, सीएम योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मौक़े पर मौजूद थे। इससे पहले पीएम मोदी ने इन सब के साथ सभी काउंटर का मुआयना किया।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को उम्मीद है कि इस समिट के बाद राज्य में व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और लोगों के लिए रोज़गार बढ़ेगा।

सीएम योगी ने यूपी इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए कहा कि लखनऊ में आज यूपी के विकास की बात हो रही है और प्रधानमंत्री जी के सम्मुख उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर लाकर विकास की तरफ अग्रसर करने का यह एक बड़ा अवसर है मोदी जी का समय-समय पर हम सभी को मार्गदर्शन प्राप्त होता है यूपी खुशहाली की तरफ कदम बढ़ा रहा है।

आगे उन्होंने कहा कि मोदी जी बार-बार इस बात को कहते हैं विकास का कोई विकल्प नहीं हो सकता और इसके लिए सुशासन चाहिए। इस का मार्ग उत्तर प्रदेश से जाता है देश को समृद्ध बनाना होगा और इस का प्रयास मोदी जी के मार्गदर्शन में करना होगा

यूपी में एग्रो प्रोसेसिंग, फार्मा, रिन्यूएबल एनर्जी समेत तमाम सेशन होंगे।

प्रशासनिक व्यवस्था कानून व्यवस्था बिजली सिंचाई ऐसे तमाम सेक्टर से उद्योगों को बढ़ावा मिलता है, पिछले 11 महीनों में यूपी में कानून व्यवस्था को बेहतर दिया हमारी सरकार में कानून व्यवस्था के लिए प्रभावी कदम उठाए।

उन्होंने कहा कि 10 स्मार्ट सिटी उत्तर प्रदेश के पास में है। लखनऊ में मेट्रो का संचालन हुआ है कानपुर मेरठ और आगरा में मेट्रो की डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बन चुका है, इलाहाबाद और गोरखपुर में भी मेट्रो चलेगी।

आने वाले 3 सालों में हमारा लक्ष्य है कि 40, 00000 रोजगार का सृजन करने के लिए, इसके लिए राज्य प्रोत्साहन बोर्ड का गठन किया गया है।

अनुमति, के लिए डिजिटल क्लेरेंस की प्रक्रिया चालू होगी इसकी मोनिटरिंग सीएम कार्यालय से होगी।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तर्ज पर प्रदेश में नीतियों को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया इसके लिए आईआईटी कानपुर BHU जैसे सभी संस्थानों को एक साथ जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की है

हम दो एक्सप्रेस-वे बना रहे हैं ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर उत्तर पूर्वी राज्यों से संपर्क बढ़ाएगा, औद्योगिक निवेश में वृद्धि के लिए जेवर में एयरपोर्ट पर जा रहे

पर्याप्त बिजली के लिए पावर फोर ऑल केंद्र से पहले भी समझौता कर चुके हैं, यूपी में IIT, IT के द्वारा क्षमतावान मानव संसाधन तैयार किया जा रहा है।

बायोमास के लिहाज से यूपी देश मे सबसे समृद्ध है, इस पर काफी काम हो सकता है।

अब तक यूपी में इस समिट से पहले 1045 एमओयू साइन हो चुके हैं, अभी तक 4 लाख 28 हज़ार करोड़ के एमओयू साइन हुए है। मैं खुद सभी मामलों को देखूंगा, इन्वेस्टर परेशान न हों। पीएम के न्यू इंडिया विजन को साकार करने के लिए यूपी सरकार आगे बढ़ेगी।

बता दें कि यूपी देश का सबसे ज़्यादा आबादी वाला राज्य है, साथ ही सबसे ज़्यादा पलायन वाला। ऐसे में सीएम की कोशिश है कि इस समिट के ज़रिए व्यापार को राज्य में ही लाया जाए और अगर ऐसा हो पाया तो निश्चय ही युवाओं का पलायन रुकेगा।

हालांकि यूपी के लिए अपराध पर कंट्रोल करना सबसे बड़ी चुनौती है। योगी सरकार के आने के बाद भी राज्य में अपराध की घटनाएं कम नहीं हो रही है। तो ऐसे में सवाल यही है कि क्या यूपी सीएम इन्वेस्टर्स को लुभाने में कामयाब हो पाएंगे।

Live Updates

# ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेंगे, जो उत्तर प्रदेश को 21वीं सदी में नई बुलंदियों पर ले जाएगा: PM

# बुंदेलखंड के विकास को विशेषतौर पर ध्यान में रखते हुए, अब ये तय किया गया है कि यूपी में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का विस्तार आगरा, अलीगढ़, लखनऊ, कानपुर, झांसी और चित्रकूट तक होगा: PM

# आज इस अवसर पर मैं एक महत्वपूर्ण घोषणा भी करने जा रहा हूं। इस वर्ष बजट में प्रस्ताव रखा गया था कि देश में दो डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर्स का निर्माण किया जाएगा। इनमें एक यूपी में प्रस्तावित है: PM

# उत्तर प्रदेश में Agriculture By-Products, Agriculture Waste से Wealth की भी असीम संभावनाएं मौजूद हैं। खासकर गन्ने के उत्पादन में यूपी के सबसे आगे रहने की वजह से यहां इथेनॉल प्रॉडक्शन का बहुत Potential है: PM

# वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडेक्ट योजना को बैकअप मिलेगी केंद्र सरकार के स्किल इंडिया मिशन से, स्टैंड अप इंडिया - स्टार्ट अप इंडिया मिशन से...इसके अलावा सबसे बड़ा लाभ मिलेगा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से: PM

# मुझे ये जानकर खुशी है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस महत्वपूर्ण तथ्य को ध्यान में रखते हुए वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडेक्ट योजना शुरू की है: PM

# यूपी की अर्थव्यवस्था में सूक्ष्म-लघु एवं मध्यम उद्योगों- जिन्हें हम MSME कहते हैं, उनका बहुत बड़ा योगदान है। एग्रीकल्चर के बाद MSME सेक्टर में ही रोजगार के सबसे ज्यादा अवसर बनते हैं: PM

# मैंने पहले भी कहा है,
Potential + Policy + Planning+ Performance से ही Progress आती है। अब यूपी भी Super-Hit Performance देने के लिए तैयार है: PM

# योगी सरकार पूरी गंभीरता के साथ किसानों से किए गए, महिलाओं, नौजवानों से किए गए वायदे पूरे कर रही है: PM

# यूपी में औद्योगिक निवेश को रोजगार सृजन से जोड़ते हुए नीतिगत निर्णय लिए जा रहे हैं। योगी जी की सरकार द्वारा अलग-अलग सेक्टरों के हिसाब से अलग-अलग Policies बना कर काम किया जा रहा है: PM

# मुझे बहुत खुशी है कि योगी जी की सरकार, इस बात को ध्यान में रखते हुए ही अपने निर्णय ले रही है, नीतियां बना रही है: PM

# निगेटिविटी भरे उस माहौल से राज्य को पॉसिटिविटी की तरफ लाना, हताशा-निराशा अलग करके उम्मीद की किरण जगाने का काम योगी सरकार ने किया है: PM

# उत्तर प्रदेश आज अनाज के उत्पादन में, गेहूं के उत्पादन में, गन्ने के उत्पादन में, दूध के उत्पादन में, आलू के उत्पादन में, पूरे देश का नंबर वन स्टेट है। देश में दूसरे नंबर पर सब्जियों और तीसरे नंबर पर फलों का उत्पादन यहीं होता है: PM

# उत्तर प्रदेश में संसाधन और सामर्थ्य का इतना विस्तार है कि यहां पर सैकड़ों वर्षों से लगभग हर क्षेत्र की अलग पहचान रही है: PM

# मैं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, मंत्रिमंडल के उनके सहयोगियों, यहां की ब्यूरोक्रेसी, यहां की पुलिस, और उत्तर प्रदेश की जनता को बधाई देता हूं कि वो अपने उत्तर प्रदेश को इतने कम समय में समृद्धि और विकास के रास्ते पर ले आई है: PM

# उत्तर प्रदेश में इतने व्यापक स्तर पर इन्वेस्टर समिट होना, इन्वेस्टर समिट में इतने निवेशकों और उद्यमियों का एकजुट होना, अपने आप में एक बड़ा परिवर्तन है: PM

#  यूपी उद्योग के लिए अच्छी नीति बना रहा, यूपी में संसाधनों का अभाव नहीं- कुमार मंगलम बिड़ला

# यूपी में 35 हजार करोड़ का करेंगे निवेश, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक में करेंगे निवेश- गौतम अडानी

# हम चाहते है उत्तर प्रदेश का हर नौजवान स्मार्ट नौजवान बने।- मुकेश अंबानी

# रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी- यूपी को 20 हजार करोड़ देंगे।

# अगले दो महीने में यूपी में 2 करोड़ जियो फोन उपलब्ध कराया जाएगा- मुकेश अंबानी

# मुकेश अंबानी ने कहा कि प्रधानमंत्री का एक सपना है की उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है और ये सपना हम पूरा करेंगे।

# मुकेश अंबानी ने कहा कि सब मिल कर यूपी को संवारेंगे, लखनऊ बहुत खूबसूरत लगा। उन्होंने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि वह कर्मयोगी की तरह काम कर रहे है। रिलायंस ने पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया के सपनों को साकार किया है।

# यूपी को डिजिटली इम्पावर करने का लिए रिलायंस 10 हजार करोड़ रुपये का करेगी निवेश- मुकेश अंबानी

# पीएम मोदी पहुंचे अमौसी एयरपोर्ट, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में करेंगे समिट का आग़ाज़।

पीएम मोदी ने समिट को लेकर अपने ट्वीटर पेज पर लिखा, 'यूपी इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने के लिए आज लखनऊ में रहूंगा। इस समिट में लोगों को यूपी की क्षमता का पता चलेगा और इन्वेस्टर्स को अपनी तरफ़ आकर्षित करेगी। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य आगे बढ़ रहा है।'

और पढ़ें- पीएनबी फर्जीवाड़ा: 11 हज़ार करोड़ नहीं 280 करोड़ रुपये का लिया था लोन- नीरव के वकील

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित इस समिट के दोनों दिनों में देश के तमाम उद्योगपति शिरकत करेंगे। इंवेस्टर्स समिट में गृहमंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ कई केंद्रीय और राज्य सरकार के मंत्री संबोधित करेंगे।

इस समिट में जापान, नीदरलैंड व मॉरीशस समेत सात देश कंट्री पार्टनर के रूप में भाग लेंगे।

प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने बताया कि यूपी इंवेस्टर्स समिट के के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी की जा चुकी हैं और अब इंवेस्टर्स भी आने शुरू हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित इंवेस्टर्स समिट अपने में एक ऐतिहासिक समिट है, जिसकी सराहना देश और प्रदेश के ख्याति प्राप्त उद्योगपतियों ने की है। इस समिट में भाग लेने के लिये उद्योगपति खुद ही आने के लिए उत्सुक हैं।

और पढ़ें- PNB घोटाला: CBI ने जनरल मैनेजर रैंक के अधिकारी को किया गिरफ्तार