logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

पीएम मोदी ने कहा, '2001 के बाद से अब तक मैंने 15 मिनट की छुट्टी नहीं ली'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सिंगापुर में नान्यांग टेक्नॉलजी यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वह 2001 के बाद से 15 मिनट का भी छुट्टी नहीं लिया है।

Updated on: 01 Jun 2018, 09:02 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सिंगापुर में नान्यांग टेक्नॉलजी यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2001 के बाद से अब तक उन्होंने 15 मिनट की भी छुट्टी नहीं ली है।

छात्रो के साथ सवाल-जवाब में उन्होंने यह बात कही। पीएम मोदी से जब पूछा गया कि देश के पीएम बनने या इससे पहले जब वह मुख्यमंत्री थे तो क्या उन पर दवाब था इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'जब देश के सैनिक सेना पर लड़ते हैं और हमारी माएं संघर्ष कर रही होती हैं तो मुझे लगता है कि मुझे भी आराम नहीं करना चाहिए। मैंने 2001 के बाद से अब तक कभी 15 मिनट की भी छुट्टी नहीं ली है।'

पीएम ने छात्रो को इस संबोधन में टेक्नॉलजी के महत्व के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, 'टेक्नॉलजी के विस्तार पर पीएम ने कहा, 'तकनीक से सामाजिक खाई भरने में मदद मिली है।'

उन्होंने बताया कि कैसे जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, 'मैंने गुजरात का सीएम रहने के दौरान स्पेस टेक्नॉलजी का प्रयोग राज्य के मछुआरों के लिए किया था। आज जरूरत है कि हम तकनीक के जरिए ऊर्जा के दूसरे माध्यमों के बारे में सोचना चाहिए।'

छात्रों के साथ चर्चा में पीएम ने कहा कि आनेवाला समय एशिया का है और व्यापार क्षेत्र में चीन और एशिया काफी पहले से राज करते रहे हैं।

और पढ़ें: कर्नाटक में कैबिनेट पर थमा घमासान, JDS को वित्त और कांग्रेस को गृह