logo-image

पीएम मोदी ने कहा, पिछली सरकारों की लटकी-भटकी योजनाओं को बीजेपी सरकार ने किया पूरा, जानें 10 अहम बातें

योगी सरकार की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा कि जब से योगी जी की अगुवाई में सरकार बनी है, तब से पूर्वांचल और पूरे यूपी के विकास की जो गति बढ़ी है, उसके परिणाम आज नजर आने लगे हैं।

Updated on: 15 Jul 2018, 03:08 PM

वाराणसी:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने के साथ किसानों की सुविधा के लिए बाणसागर परियोजना का उद्घाटन किया।

पीएम मोदी दो दिनों के अपने पूर्वांचल दौरे में कई सारी योजनाओं का शिलान्यास और आधारशिला रखकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जमीन तैयार करने की पूरी कोशिश रहे हैं।

योजनाओं के शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर हमला भी बोला है।

मिर्जापुर में पीएम मोदी के भाषण की 10 अहम बातें।

1. प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीबों, वंचितों, शोषितों और पीड़ितों के लिए जो सपना देखा गया था उनको हमसब मिलकर पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं।

2. उन्होंने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि जब से योगी जी की अगुवाई में सरकार बनी है, तब से पूर्वांचल और पूरे यूपी के विकास की जो गति बढ़ी है, उसके परिणाम आज नजर आने लगे हैं।

3. 2014 में सरकार में आने के बाद हमारी सरकार ने जब अटकी-लटकी-भटकी हुई योजनाओं को खंगालना शुरू किया तो उसमें बाण सागर प्रोजेक्ट का भी नाम आया। इसके बाद इस परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जोड़ा गया और इसे पूरा करने के लिए सारी ऊर्जा लगा दी गई: पीएम मोदी

4. लगभग 3,500 करोड़ की बाण सागर परियोजना से सिर्फ मिर्जापुर ही नहीं बल्कि इलाहाबाद समेत इस पूरे क्षेत्र की 1.5 लाख हेक्टेयर जमीन को सिंचाई की सुविधा मिलने जा रही : पीएम मोदी

5. प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग आजकल किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहाते हैं, उनसे आपको पूछना चाहिए कि आखिर क्यों उन्हें अपने शासन काल में देश भर में फैली इस तरह की अधूरी सिंचाई परियोजनाएं नहीं दिखाई दीं?

6. हमारी सरकार किसानों की छोटी-छोटी समस्या को खत्म करने के लिए दिन रात काम कर रही है। बीज से लेकर बाजार तक हर व्यवस्था की जा रही है: पीएम

7. गरीब से गरीब लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना इस सरकार का संकल्प है। यहां मेडिकल कॉलेज बनने से भदोही, मिर्जापुर, इलाहाबाद और सोनभद्र के लोगों को सीधे तौर पर फायदा होगा: पीएम मोदी

8. उत्तर प्रदेश में 100 से ज्यादा औषधि केंद्र का लोकार्पण किया गया है। इससे मध्यम वर्ग और निम्म मध्यवर्ग को सबसे ज्यादा फायदा होगा: पीएम मोदी

9. एक अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि बीते दो सालों में 5 करोड़ लोग भीषण गरीबी से बाहर निकले हैं लेकिन इस सकारात्मक रिपोर्ट को ज्यादा तवज्जो नहीं दी जाएगी: पीएम मोदी

10. आयुष्मान भारत या मोदी केयर परियाजना के जरिए देश के 50 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। जल्द ही इसकी शुरुआत की जाएगी: पीएम मोदी

बता दें कि एक सप्ताह के अंदर प्रधानमंत्री मोदी का उत्तर प्रदेश में यह दूसरा दौरा है जिससे साफ है कि 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है।

चुनावी साल से पहले एक के बाद एक योजनाओं का शिलान्यास और आधारशिला पूर्वांचल में बीजेपी के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है।

शनिवार को प्रधानमंत्री ने आजमगढ़ में 23,000 करोड़ रुपये की 340 किलोमीटर लंबी 6-लेन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे योजना की आधारशिला रखी और जनसभा को भी संबोधित किया था। यह एक्सप्रेस अगले तीन सालों में बनकर तैयार होना है।

और पढ़ें: मॉब लिंचिंग: बच्चा चोरी के अफवाह पर कर्नाटक में गूगल इंजीनियर की हत्या