logo-image

पीएम मोदी ने स्मृति को जन्मदिन की बधाई दी तो ईरानी बोलीं- अमेठी तैयार है, फिर मोदी सरकार

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज(23 मार्च) को 43 साल की हो गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके स्मृति ईरानी को जन्मदिन की बधाई दी.

Updated on: 23 Mar 2019, 01:05 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज(23 मार्च) को 43 साल की हो गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके स्मृति ईरानी को जन्मदिन की बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- स्मृति ईरानी जी को शुभकामनाएं, उन्होंने बीजेपी को मजबूत बनाने और सरकार के प्रमुख क्षेत्रों में काम करने में अहम योगदान दिया है. मैं उनके लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं. मैं उन्हें अमेठी से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बधाई देता हूं.'

प्रधानमंत्री के बधाई संदेश पर स्मृति ईरानी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'आपके आशीर्वाद के लिए आभार सर, अमेठी है तैयार, फिर एक बार मोदी सरकार.'

इससे पहले भी स्मृति ईरानी ने पीएम मोदी को वाराणसी से कैंडिडेट बनाए जाने के बाद ट्वीट कर बधाई दी थी. स्मृति ईरानी ने कहा, 'विगत पांच वर्ष में बनारस का प्रतिनिधित्व करते हुए देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जान वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को एक बार फिर पावन नगरी काशी से लोकसभा चुनाव लड़ने पर बधाई एवं अभिनंदन.'

इसे भी पढ़ें: बिहार में NDA प्रत्याशियों का ऐलान, शाहनवाज-शत्रुघ्न का कटा टिकट, गिरिराज सिंह की बदली सीट

बता दें कि इस बार भी बीजेपी ने स्मृति ईरानी को अमेठी से उतारा है. 2014 के लोकसभा चुनाव में 'मोदी लहर' के बावजूद राहुल गांधी वहां से जीते थे और स्मृति ईरानी हार गई थीं. हालांकि बड़े मतों से जीतने वाले राहुल गांधी का जीत का अंतर घट गया था. 2009 की तुलना में 25.14 प्रतिशत कम हो गए थे. इसलिए इस बार 2019 का चुनाव कांटे के रहने के आसार हैं.