logo-image

दलवीर भंडारी के चुने जाने पर पीएम मोदी ने दी बधाई, सुषमा ने कहा-वंदे मातरम

अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) की अंतिम सीट के लिए भारतीय उम्मीदवार दलवीर भंडारी को दोबारा जज चुने जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बधाई दी है।

Updated on: 21 Nov 2017, 01:31 PM

नई दिल्ली:

अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) की अंतिम सीट के लिए भारतीय उम्मीदवार दलवीर भंडारी को दोबारा जज चुने जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बधाई दी है।

न्यूयॉर्क स्थित यूएन (यूनाइटेड नेशन) हेड क्वार्टर में हुए वोटिंग के दौरान दलवीर भंडारी को 193 सदस्यीय महासभा में 183 वोट मिला था और संयुक्त राष्ट्र महासभा और सुरक्षा परिषद में 15 वोट हासिल किए थे। लेकिन ब्रिटेन ने उनके चुनाव पर ब्रिटेन ने अड़ंगा लगा दिया था।

आईसीजे की अंतिम सीट के लिये सोमवार को दोबारा वोटिंग होनी थी। लेकिन ब्रिटेन के उम्मीदवार क्रिस्टोफर ग्रीनवुड का नाम वापस लेने से उन्हें चुन लिया गया है।

भारतीय उम्मीदवार दलवीर भंडारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के लिए दोबारा चुने जाने पर मैं जस्टिस दलवीर भंडारी को बधाई देता हूं। उनका दोबारा निर्वाचित होना हमारे लिए गौरव का क्षण है।'

इसके साथ ही उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश मंत्रालय की उनकी टीम को भी बधाई भी दी है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भंडारी की जीत पर बधाई दी है। उन्होंने कहा है, 'वंदे मातरम- भारत इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में जीत गया है। जय हिंद।'

दलवीर लगातार दूसरी बार इस पद के लिए चुने गए हैं। इससे पहले भारत सरकार ने जनवरी-2012 में दलवीर को आईसीजे कि लिए उम्मीदवार बनाया था। तब वह फिलिपींस के फ्लोरेंटिनो फेलिसियानो को हराकर आईसीजे के जज के तौर पर नियुक्त हुए थे।