logo-image

प्रधानमंत्री मोदी ने की काबुल धमाके की निंदा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि क्षेत्रीय सुरक्षा और शांति के लिए आतंकी समूहों को पनाह देना बंद करना ही होगा।

Updated on: 21 Nov 2016, 11:47 PM

New Delhi:

प्रधानमंत्री मोदी ने की काबुल धमाके की भर्त्सना करते हुए कहा है भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अफगानिस्तान के साथ है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि वो कड़े शब्दों में शिया मस्जिद पर इस नृशंस हमले की निंदा करते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि क्षेत्रीय सुरक्षा और शांति के लिए आतंकी समूहों को पनाह देना बंद करना ही होगा। सोमवार को अफगानिस्तान के काबुल में बम धमाका हुआ, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई है जबकि 35 लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: काबुल में धमाका, 27 लोगों की मौत, 35 घायल

धमाके में मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है। विस्फोट के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पया है। मस्जिद में हुए धमाके को लेकर अभी तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।