logo-image

त्रिपुरा जीत पर पीएम का पार्टी को संदेश, कहा- कांग्रेस कल्चर से बचें, जानें भाषण की खास बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा बीजेपी को मिली ऐतिहासिक जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

Updated on: 03 Mar 2018, 11:48 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा बीजेपी को मिली ऐतिहासिक जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सावधान करते हुए कहा कि कांग्रेस की संस्कृति से बचने की ज़रूरत है।

प्रधानमंत्री मोदी ने जैसे ही अपना भाषण शुरू किया उसी समय पास के मस्जिद से अज़ान की आवाज़ आने लगी और प्रधानमंत्री ने अपना भाषण अज़ान होने तक रोक कर रखा।

इससे पहले तीन राज्यों के चुनावी नतीजों पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर जनता का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि पार्टी वहां पर शून्य से शिखर तक पहुंची है को उसके पीछे एनडीए का विकासोन्मुखी एजेंडा है, जिसमें लोगों ने विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत 'वैचारिक जीत की तरह है।

पीएम मोदी ने त्रिपुरा में जीत का पूरा श्रेय कार्यकर्ताओं की मेहनत, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और राज्य की जनता को दिया। उन्होंने कहा कि 2014 में एनडीए की सरकार आने का बाद उत्तर-पूर्व में खास ध्यान दिया है। साथ ही उसे मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिश की।

आइये जानते हैं त्रिपुरा में जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की खास बातें:

* बीजेपी को कांग्रेस कल्चर से बचने की जरूरत।

* कार्यकर्ताओं के परिश्रम से आज पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी एक वटवृक्ष बनकर उभरी है, उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी।

* पंजाब इनको अपना नहीं मानता और कांग्रेस पंजाब को अपना नहीं मानती।

* राहुल पर पीएम ने तंज कसते हुए कहा- देश में ऐसे भी दल हैं जहां लोग पद में तो ऊपर चढ़ते जाते हैं लेकिन कद में छोटे होते जाते हैं, कांग्रेस का कद कभी इतना छोटा नहीं था जितना आज है।

* नॉर्थ ईस्ट के लोगों में उपेक्षा के भाव को हमने दूर करने का काम किया।

* यह जीत No Won से No One के बीच की यात्रा है।

* लोकतंत्र में हार-जीत तो लगी रहती है, हार को स्वीकार करने का जिगर चाहिए।

* जब सूरज अस्त होता है तो रंग लाल होता है पर इसका उदय केसरिया के साथ होता है।

* भय और भ्रम इन दो शस्त्रों को लेकर माओवादी विचारधारा वालों ने जो जुल्म किये थे, त्रिपुरा की जनता ने उस चोट का जवाब वोट से दिया है।

* त्रिपुरा की जीत हमारे शहीद कार्यकर्ताओं को समर्पित, उनके सम्मान में 2 मिनट का मौन रखें।

* हमारी विचारधारा के कारण हमारे कार्यकर्ताओं को मार दिया गया, लेफ्ट पार्टियों ने जुर्म किया और जनता ने चोट का जवाब वोट से दिया है।

और पढ़ें: त्रिपुरा चुनाव में बीजेपी ने पैसे और ताकत का किया इस्तेमाल: सीपीएम