logo-image

अंबेडकर मेमोरियल के उ्दघाटन पर पीएम मोदी का ऐलान, SC/ST के हितों पर कानून में बदलाव से नहीं पड़ने दूंगा असर

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर राजधानी दिल्ली में 'डॉ. अंबेडकर नैशनल मेमोरियल' का उद्घाटन किया।

Updated on: 13 Apr 2018, 08:26 PM

नई दिल्ली:

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर राजधानी दिल्ली में 'डॉ. अंबेडकर नैशनल मेमोरियल' का उद्घाटन किया। 

डॉ. अंबेडकर नेशनल मेमोरियल का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने वहां एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया। एससी एसटी एक्ट में बदलाव को लेकर पीएम मोदी ने कहा, 'मैं आज देश को विश्वास दिलाना चाहता हूं की जिस कानून को हमारी सरकार ने ही सख्त किया था उस पर किसी भी तरह का प्रभाव नहीं पड़ने दिया जायेगा।'

उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने ऐसे पदों को भरने में भी तेजी दिखाई है जो एससी/एसटी के लिए आरक्षित थे।'

दलितों की भलाई के लिया हमारी सरकार ने किया काम: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, '2015 में हमारी सरकार ने दलितों पर होने वाले अत्याचार को रोकने के लिए कानून को सख्त किया था, जिसमे दलितों के विरुद्ध होने वाले अपराधों की संख्या को 22 से बढ़ाकर 47 कर दिया था।'

कांग्रेस ने दलितों के लिए नहीं किया कोई काम: पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, 'आजादी के बाद कई सरकार सत्ता में आई लेकिन जो कार्य बहुत पहले हो जाना चाहिए था वह काम दशकों के बाद आज हो रहा है।'

उन्होंने कहा, मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि वो एक काम बताएं जो उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर के लिया किया हो।

कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर का नहीं किया कभी सम्मान: पीएम मोदी

कार्यक्रम के दौरान पीएम ने कहा, 'कांग्रेस ने बाबा साहब का नाम इतिहास से मिटाने में पूरी शक्ति लगा दी थी और साथ ही उनका अपमान करने में भी कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ी थी, इसीलिए बाबा साहब ने नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।'

और पढ़ें: कठुआ और उन्नाव रेप मामले पर पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बेटियों को मिलेगा इंसाफ

मोदी ने कहा, 'अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के बाद, जब कांग्रेस सत्ता में आई तो उन्होंने इस परियोजना से संबंधित फाइलों को बंद कर दिया। जब हमें 2014 में लोगों की सेवा करने का मौका दिया गया तो हमने फाइलों को बाहर निकाल कर उस पर काम किया।'

मोदी ने आगे कहा, बाबा साहब ने यह कभी नहीं सोचा होगा कि आजादी के बाद सरकार 'लटकना, अटकना और भटकना' की कामकाजी संस्कृति के साथ सत्ता में आ जाएगी। पिछले 4 सालों में हमारी सरकार ने कार्यक्रमों और योजनाओं पर काम शुरू कर दिया है, जो कई-कई वर्षों से अधूरा पड़ा है।

खासबात यह है कि पीएम मोदी ने समारोह स्थल तक पहुंचने के लिए मेट्रो से यात्रा की।

इसे भी पढ़ें: कठुआ गैंगरेप पर SC का आदेश, पेशी से वकील को कोई नहीं रोक सकता