logo-image

तीन तलाक़ के बहाने पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार, पूछा- पार्टी मुस्लिम पुरुषों के लिए या महिलाओं के लिए भी

तीन तलाक़ के मुद्दे पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ मुस्लिम पुरुष की पार्टी है या महिलाओं की भी है?

Updated on: 14 Jul 2018, 07:26 PM

नई दिल्ली:

पीएम मोदी ने शनिवार को आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास के मौक़े पर कांग्रेस पर निशाना साधा। तीन तलाक़ के मुद्दे पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ मुस्लिम पुरुष की पार्टी है या महिलाओं की भी है?

मोदी ने तीन तलाक का ज़िक्र करते हुए कहा, 'इस मुद्दे पर सभी पार्टियों के रवैये ने उनकी पोल खोल दी है। एक तरफ केंद्र सरकार महिलाओं के जीवन को आसान बनाने का प्रयास कर रही है, वहीं ये सभी पर्टियां महिलाओं और विशेष रूप से मुस्लिम महिलाओं के जीवन को संकट में डाल रही हैं।'

मोदी ने कहा, 'कांग्रेस नेता ने कहा था कि कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है, मैं पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस सिर्फ मुस्लिम पुरुषों की पार्टी है या मुस्लिम महिलाओं की भी?'

'तीन तलाक' को लेकर विरोधी दलों को निशाने पर लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लाखों करोडों मुस्लिम बहन बेटियों की हमेशा से मांग थी कि तीन तलाक बंद कराया जाए और दुनिया के इस्लामिक राष्ट्रों में भी तीन तलाक की प्रथा पर रोक लगी हुई है।

मोदी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, 'मैंने अखबार में पढ़ा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस मुस्लिमों की पार्टी है। इससे पहले पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने भी कहा था कि देश के संसाधानों पर पहला हक मुसलमानों का है। मैं कांग्रेस पार्टी के नामदार से पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस सिर्फ मुस्लिम पुरुषों की पार्टी है या महिलाओं की पार्टी भी है? क्या मुस्लिम महिलाओं के गौरव के लिए कांग्रेस पार्टी में जगह है ... वे संसद में कानून लाने से रोकते हैं। संसद चलने नहीं देते हैं।'

मोदी ने कहा, 'ये पार्टियां चाहती हैं कि तीन तलाक होता रहे और मुस्लिम बहन-बेटियों का जीवन नरक बनता रहे।'

उन्होंने कहा, 'इन सारे दलों की पोल तो तीन तलाक पर इनके रवैये ने भी खोल दी है। एक तरफ केन्द्र सरकार महिलाओं के जीवन को आसान बनाने के लिए प्रयास कर रही है, वहीं ये सारे दल मिलकर महिलाओं और विशेषकर मुस्लिम बहन बेटियों के जीवन को और संकट में डालने का काम कर रहे हैं।'

मोदी ने कहा कि वह इन परिवारवादी पार्टियों और मोदी को हटाने के लिए दिन रात एक करने वाली पार्टियों को कहना चाहते हैं कि संसद का सत्र शुरू होने में चार पांच दिन बाकी हैं। आप पीडित मुस्लिम महिलाओं से मिलकर आइये और फिर संसद में अपनी बात रखिये।

और पढ़ें- महाराष्ट्र: सिर्फ 3 महीनों में 639 किसानों ने की आत्महत्या

उन्होंने कहा, '21वीं सदी में ऐसे राजनीतिक दल जो 18वीं शताब्दी में गुजारा कर रहे हैं मोदी को हटाने के नारे दे सकते हैं लेकिन देश का भला नहीं कर सकते ... जब बीजेपी सरकार ने संसद में कानून लाकर मुस्लिम बहन बेटियों को अधिकार देने की कोशिश की तो उस पर भी रोडे अटका रहे हैं। ये चाहते हैं कि तीन तलाक होता रहे और मुस्लिम बहन बेटियों का जीवन भी तबाह होता रहे।'

मोदी ने कहा कि वह विश्वास दिलाते हैं कि इन दलों को समझाने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि मुस्लिम बेटियों को तीन तलाक से होने वाली परेशानी से मुक्ति मिले।

उन्होंने कहा, 'ऐसे दलों और उनके नेताओं से सावधान रहने की जरूरत है। अपने स्वार्थ में डूबे ये लोग सबका भला नहीं सोच सकते ।'

एसपी-बीएसपी ​को आडे हाथ लेते हुए मोदी ने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों ने बाबा साहेब आंबेडकर और राम मनोहर लोहिया के नाम पर सिर्फ राजनीति करने का काम किया है।

मोदी ने कहा, 'दुर्भाग्य से समता और समानता की बातें करने वाले कुछ राजनीतिक दलों ने बाबा साहेब आंबेडकर और लोहिया के नाम पर सिर्फ राजनीति करने का काम किया है।' उन्होंने कहा, 'पहले की सरकारों की नीतियां ऐसी रहीं कि देश का ये हिस्सा यानी पूर्वी उत्तर प्रदेश हमेशा विकास की दौड़ में पीछे रहा जबकि मैं मानता हूं कि पूर्वी भारत में देश के विकास को कई गुना तेज करने की क्षमता है।'

कांग्रेस को भी आडे हाथ लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'सच्चाई यह है कि इन दलों ने जनता और गरीब का भला नहीं बल्कि सिर्फ अपना और अपने परिवार के सदस्यों का भला किया है।'

और पढ़ें- 'भारत 2030 तक बन जाएगा दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था' 

उन्होंने कहा कि इन दलों ने वोट गरीब और पिछडों से मांगे। उनके नाम पर सरकार बनाकर सिर्फ अपनी तिजोरियां भरीं, उनके लिए और कुछ नहीं किया। 'आजकल तो आप खुद देख रहे हैं कि जो कभी एक दूसरे को देखना नहीं चाहते थे, पसंद नहीं करते थे, वे अब एक साथ हैं।'

मोदी ने कहा कि अपने स्वार्थ के लिए ये दल मिलकर, सभी पारिवारवादी पार्टियां मिलकर अब आपके (जनता के) विकास को रोकने पर तुली हैं। आपको सशक्त होने से रोकना चाहते हैं। उन्हें पता है कि अगर गरीब किसान दलित पिछडे सशक्त हो गये तो उनकी दुकानें हमेशा के लिए बंद हो जाएंगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए मोदी ने कहा, 'जब जनहित और राष्ट्रहित सर्वोपरि रखा जाता है और गरीब की चिन्ता करते हुए उसके जीवन को सुगम बनाने का लक्ष्य तय होता है तो महत्वपूर्ण फैसले होते हैं वरना कागजों में योजनाएं और भाषणों में शिलान्यास होते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश अब उस कार्य संस्कृति से आगे बढ चुका है।'

कार्यक्रम में राज्यपाल राम नाईक, योगी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश महाना, सांसद एवं प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय भी मौजूद थे।

और पढ़ें- महबूबा मुफ्ती के 'सैयद सलाहुद्दीन' वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा- तुम एक पैदा करोगे हम 10 भगत सिंह भेजेंगे