logo-image

स्विस बैंक में भारतीयों की जमाराशि में इजाफे पर पीयूष गोयल की सफाई, कहा- डेटा मिलने तक क्यों माने कालाधन

स्विटजरलैंड के राष्ट्रीय बैंक की ओर से नई रिपोर्ट जारी होने के बाद से विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावार होता नजर आ रहा है।

Updated on: 29 Jun 2018, 05:23 PM

नई दिल्ली:

स्विटजरलैंड के राष्ट्रीय बैंक की ओर से नई रिपोर्ट जारी होने के बाद से विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावार होता नजर आ रहा है। बैंक की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार स्विस नेशनल बैंक में भारतीयों का पैसा पिछले एक साल में 50 फीसदी बढ़ा है।

स्विस बैंक की ताजा रिपोर्ट सामने आने के बाद विपक्ष ने दावा किया है कि मोदी सरकार काले धन पर लगाम लगाने में विफल साबित हुई है।

सरकार का बचाव करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री एवं कार्यकारी वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस रिपोर्ट के आने से किसी को कालेधन या अवैध लेन-देने का अनुमान लगाने की जरूरत नहीं है।

पीयूष गोयल ने कहा, 'मोदी सरकार द्वारा स्विट्जरलैंड के साथ हुए एक समझौते के तहत एक जनवरी, 2018 से लेकर उसके बाद का पूरा आंकड़ा हमें उपलब्ध कराया जाएगा।'


उन्होंने कहा, 'मुझे मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि विदेश भेजी हुई रकम में 50 फीसदी की वृद्धि हुई है, ऐसा रिजर्व बैंक की विदेशों में पैसा जमा कराने की योजना के कारण है, जिसे पूर्ववर्ती (यूपीए) सरकार लाई थी। इसके तहत देश में रहने वाला कोई व्यक्ति 250,000 डॉलर प्रति वर्ष तक बाहर जमा कर सकता है।'

उन्होंने कहा, 'इसमें देश में नहीं रहने वाले भारतीयों का जमा भी शामिल है। अगर कोई गड़बड़ी सामने आती है तो हम कार्रवाई करेंगे। हमारी सरकार के कालाधन के खिलाफ विभिन्न उपायों से स्विस बैंक में जमा राशि में कमी हो रही है।'

गोयल ने कहा,'ऐसे में कालेधन या अवैध लेन-देन का अनुमान लगाने की क्या जरूरत, डेटा मिल जाने के बाद सरकार खुद ही उन लोगों पर कार्रवाई करेगी जिनकी आय 50 फीसदी स्विस बैंकों में बढ़ी है।'

और पढ़ें: स्विस बैंकों में भारतीयों का पैसा बढ़ने पर सुब्रमण्यम स्वामी ने वित्तीय सचिव पर बोला हमला

गौरतलब है कि स्विस बैंक की ओर से जारी नई रिपोर्ट के अनुसार भारतीयों का पैसा 50 फीसदी बढ़कर 7000 करोड़ रुपये हो गया है।

वहीं नई रिपोर्ट सामने आने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा,‘जुमले बने अच्छे दिन, कहां गए वो सच्चे दिन?’

उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा,' मोदी जी ने वादा किया था कि विदेशी बैंकों से 100 दिनों में 80 लाख करोड़ रुपये वापस लाएंगे लेकिन यहां तो स्विस बैंकों में काला धन 50 फीसदी बढ़कर 7000 करोड़ रुपये हो गया।’ 

आपको बता दें कि बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारतीयों द्वारा स्विस बैंक खातों में रखा गया धन 2017 में 50 फीसदी से अधिक बढ़कर 7000 करोड़ रुपये (1.01 अरब फ्रैंक) हो गया है।

और पढ़ें- कालाधन के खिलाफ अभियान नहीं आया काम, एक साल में 50 फीसदी बढ़ा भारतीयों का पैसा