logo-image

द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर: स्क्रीनिंग पर रोक के लिए पंजाब-हरियाणा HC में जनहित याचिका दायर

'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की स्कीनिंग पर रोक लगाने के लिए पंजाब और हरियाणा कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है.

Updated on: 12 Feb 2019, 04:11 PM

नई दिल्ली:

'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की स्कीनिंग पर रोक लगाने के लिए पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. इस शुक्रवार देश के पूर्व प्रधामंत्री पर बनी फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस मामले पर याचिकाकर्ता ने तत्काल सुनवाई की गुजारिश की है. ट्रेलर रिलीज़ के बाद से ही फिल्म पर खतरों के बादल मंडरा रहे है. इससे पहले बिहार की मुजफ्फरपुर अदालत ने एक्टर अनुपम खेर समेत 14 कलाकारों के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश स्थानीय थाने को दिया. याचिकाकर्ता ने दावा किया कि दावा किया कि यह फिल्म प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकार को कमजोर करती है.

इससे पहले भी फिल्म को लेकर कई विवाद समें आये है.दिल्ली हाई कोर्ट में फिल्म के ट्रेलर बैन को लेकर याचिका दायर की थी, जिसे सोमवार को खारिज कर दिया था. न्यायाधीश विभू बाखरू ने पाया कि दिल्ली की फैशन डिजाइनर पूजा महाजन का इस मामले से व्यक्तिगत रूप से कोई संबंध नहीं है. वकील अरुण मैत्री के जरिए महाजन द्वारा दायर याचिका में कहा गया था कि ट्रेलर ने भारतीय दंड संहिता की धारा 416 का उल्लंघन किया है क्योंकि कानून में जीवित चरित्र या जीवित व्यक्ति का प्रतिरूपण करना स्वीकार्य नहीं है. याचिका में महाजन ने अदालत से केंद्र, गूगल, यूट्यूब और सीबीएफसी को निर्देश जारी करने का अनुरोध किया था ताकि ट्रेलर को प्रदर्शित होने से रोकने के लिए कदम उठाया जा सके.

और पढ़ें: विवादों में 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर', अनुपम खेर सहित 14 पर FIR का आदेश

ट्रेलर रिलीज़ होते ही विवाद जोरों पर है. ट्रेलर रिलीज़ के बाद सियासी खेमे में हलचल पैदा हो गई है. कांग्रेस का आरोप है कि लोकसभा चुनाव में फायदा लेने के लिए बीजेपी ने यह फिल्म बनवाई है. चुनाव में सिर्फ पांच महीने रह गए हैं, तब इसे रिलीज किया जा रहा है.

यह फिल्म मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब पर आधारित है. अक्षय खन्ना बारू के किरदार में हैं और दिव्या सेठ शाह फिल्म में मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन नवोदित विजय रत्नाकर गुट्टे ने किया है. हंसल मेहता इसके क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं.

'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर 11 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में अनुपम खेर मनमोहन सिंह के किरदार में नज़र आएंगे. अर्थशात्री मनमोहन सिंह साल 2004 से लेकर 2014 तक देश के प्रधानमंत्री थे.