logo-image

पेट्रोल की कीमतों में लगातार 14वें दिन बढ़ोतरी जारी, दिल्ली में 78 रुपये प्रति लीटर के पार

पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार 14वें दिन रविवार को बढ़ोतरी दर्ज की गई। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो गई है।

Updated on: 27 May 2018, 08:04 PM

नई दिल्ली:

पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार 14वें दिन रविवार को बढ़ोतरी दर्ज की गई। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो गई है।

तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा तेल के दाम में रविवार को किए गए संशोधन के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल का भाव शनिवार के 77.97 रुपये प्रति लीटर से 15 पैसे बढ़कर 78.12 रुपये प्रति लीटर हो गया। 

मुंबई में रविवार को पेट्रोल 85.93 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 81.11 रुपये प्रति लीटर हो गया। कोलकाता में पेट्रोल एक दिन पहले के 80.61 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 80.76 रुपये प्रति लीटर हो गया। 

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में रविवार को डीजल क्रमश: 69.06 रुपये प्रति लीटर, 71.61 रुपये प्रति लीटर, 73.53 रुपये प्रति लीटर और 72.91 रुपये प्रति लीटर था। 

पेट्रोल और डीजल के दाम में हो रही लगातार बढ़ोतरी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई हालिया तेजी के कारण हुई है। 

हालांकि बीते हफ्ते अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में थोड़ी नरमी दर्ज की गई जिसके बाद आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में भी कमी आने की उम्मीद की जा सकती है। 

रूस और सऊदी अरब की ओर से कच्चे तेल के उत्पादन में बढ़ोतरी करने पर विचार करने की खबरों से शुक्रवार को वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट आई और ब्रेंट क्रूड दो डॉलर से अधिक की गिरावट के साथ 76.47 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। 

और पढ़ें: वित्त वर्ष 2012-13 के बाद पहली बार EPFO पर मिलेगा सबसे कम ब्याज, सिर्फ 8.55 प्रतिशत