logo-image

पेट्रोल-डीजल की उछलती कीमतों से आम आदमी को राहत, जानें आपके शहर में कितनी हुई कीमत

तेल की आसमान छूती कीमतों से आम आदमी को लगातार तीसरे दिन राहत मिली है.

Updated on: 20 Oct 2018, 07:10 AM

नई दिल्ली:

तेल की आसमान छूती कीमतों से आम आदमी को लगातार तीसरे दिन राहत मिली है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81.99 रु प्रति लीटर है और डीजल 75.36 प्रति लीटर. पेट्रोल की कीमत में 39 पैसे की कटौती हुई है जबकि डीजल की कीमतों में 12 पैसे की कटौती हुई है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल पर 24 पैसे तो डीजल पर 11 पैसे की राहत दी गई है जिसके बाद पेट्रोल 87.46 प्रति लीटर और डीजल 79.00 प्रति लीटर की दर से मिलेगा. मुंबई में पेट्रोल के दामों में 38  पैसे की कमी आई है जबकि डीजल के दाम 13 पैसे घटे हैं.

उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी कच्चे तेल की कीमतों में कमी आई है. न्यूयॉर्क मर्के टाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई का भाव गुरुवार को 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया.

वहीं, ब्रेंट क्रूड भी इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज पर 80 डॉलर प्रति बैरल के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे फिसला. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव अमेरिका में तेल का भंडार बढ़ने की रिपोर्ट के बाद लुढ़का है.

अमेरिकी एनर्जी इंफॉर्मेशन एडमिनिस्ट्रेशन यानी ईआईए के अनुसार, पिछले सप्ताह अमेरिकी में कच्चे तेल के भंडार में 65 लाख बैरल का इजाफा हुआ और तेल का भंडार 41.61 करोड़ बैरल हो गया.