logo-image

एक बार फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है नया रेट

शुक्रवार को एकबार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ौतरी दर्ज की गई। अब चार मेट्रो शहरों में पेट्रोल की कीमत 80 रुपये तक पहुंच गई है।

Updated on: 07 Sep 2018, 10:40 AM

नई दिल्ली:

शुक्रवार को एकबार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ौतरी दर्ज की गई। अब चार मेट्रो शहरों में पेट्रोल की कीमत 80 रुपये तक पहुंच गई है। दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 79.99 रुपए प्रति लीटर हो गई है जबकि डीजल की कीमत 72.07 रुपए प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल अब 87.39 रुपए और डीजल 76.51 रुपए प्रति लीटर मिल रहे हैं। महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल-डीजल की कीमत 88.77 रुपये पहुंच चुकी है, जो शायद देश में सबसे ज्यादा है। 

16 अगस्त से लेकर अब तक पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ौतरी और डॉलर के मुकाबले रुपये का गिरना इस महगाई की बड़ी वजह है। साथ ही सरकार एक्साइज ड्यूटी में कटौती करने से इंकार कर चुकी है।

लगातार बढ़ रहे दामों की वजह से देश में महंगाई बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है।