logo-image

पेट्रोल और डीजल की कीमत में नहीं हुआ इजाफा, दिल्ली-मुंबई में इन दामों पर बिक रहा तेल

देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती होने से आम आदमी को राहत मिली है. बुधवार को पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे.

Updated on: 14 Nov 2018, 11:29 AM

नई दिल्ली:

देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती होने से आम आदमी को राहत मिली है. वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम में पिछले दिनों आई गिरावट के बाद भारत में तेल की कीमतों में गिरावट जारी है. बुधवार को पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 77.43 रु प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 72.19 रु प्रति लीटर है. देश की आर्थिक राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 82.94 रु प्रति लीटर जबकि डीजल 75.64 रु प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है, चेन्नई में पेट्रोल 80.42 जबकि कोलकाता में डीजल की कीमत 74.05 प्रति लीटर है. चेन्नई में डीजल 79.36 रु प्रति लीटर जबकि कोलकाता में डीजल की कीमत 76.30 प्रति लीटर है. नोएडा की बात करें तो, आज पेट्रोल 75.76 प्रति लीटर जबकि डीजल 70.42 प्रति लीटर में बिक रहा है.

विदेशी बाजार में आई कमजोरी से घरेलू वायदा बाजार में बीते सत्र में कच्चे तेल का दाम करीब साढ़े सात फीसदी लुढ़कर बंद हुआ और आगे और गिरावट आने की संभावना है, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार में बुधवार को भी कच्चे तेल में नरमी जारी रही. विदेशी बाजार में बीते सत्र में कच्चे तेल के भाव में सात फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. ब्रेंट क्रूड का जनवरी वायदा अनुबंद बुधवार को बीते सत्र के मुकाबले 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 65.18 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था. वहीं, अमेरिकी लाइट क्रूड डल्यूटीआई 0.70 फीसदी की कमजोरी के साथ 55.30 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था.

और पढ़ें: और घट सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम, ये है कारण

देश के सबसे बड़े वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर मंगलवार को कच्चे तेल का नवंबर डिलीवरी वायदा 328 रुपये यानी 7.45 फीसदी लुढ़कर 4,075 रुपये प्रति बैरल पर बंद हुआ, जो कि छह अप्रैल के बाद का सबसे निचला स्तर है जब कच्चे तेल का भाव 4,029 रुपये प्रति बैरल पर आ गया था.

(इनपुट- आईएएनएस)