logo-image

पेट्रोल की कीमतों में फिर लगी आग, दिल्ली में 12 पैसे हुई बढ़ोतरी, डीजल के दाम में भी इजाफा

पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि जारी है. रोजाना तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है.

Updated on: 23 Sep 2018, 07:35 AM

नई दिल्ली:

पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि जारी है. रोजाना तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82.61 रूपये प्रति लीटर हो गई जबकि डीजल के दाम 73.97 प्रति लीटर है. पेट्रोल में आज 17 पैसे का इजाफा हुआ वहीं काफी दिनों से स्थिर डीजल के दाम में भी 10 पैसे की बढ़ोतरी हुई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 90 रु प्रति लीटर पार पहुंचे के बेहद करीब है, रविवार को मुंबई में पेट्रोल के दाम 89.97 प्रति लीटर है जबकि डीजल 78.53 रूपये प्रति लीटर की कीमत में बिक रहा है.

दिल्ली और मुंबई में शनिवार को पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 82.44 रुपये प्रति लीटर और 89.80 रुपये प्रति लीटर थीं. कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 84.27 रुपये और 85.69 रुपये प्रति लीटर बिका.

और पढ़ें: दिल्ली: पुलिस ने करोड़ों रूपये के ड्रग रैकेट का किया पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमतें क्रमश: 73.87 रुपये, 75.72 रुपये, 78.42 रुपये और 78.10 रुपये प्रति लीटर रहीं. डीजल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन स्थिरता बनी रही. भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी या वृद्धि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी या मंदी से प्रेरित होती है. कुछ दिनों से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तेजी का रुख बना रहा है.