logo-image

पेट्रोल-डीजल की उछलती कीमतों से आम आदमी को राहत, दूसरे दिन दाम रहे स्थिर

पेट्रोल और डीजल में लगातार हो रही वृद्धि के बाद आज आम आदमी को राहत मिली है. लगातार दूसरे दिन तेल की कीमतें स्थिर रहीं.

Updated on: 26 Sep 2018, 09:34 AM

नई दिल्ली:

पेट्रोल और डीजल में लगातार हो रही वृद्धि के बाद आज आम आदमी को राहत मिली है. लगातार दूसरे दिन तेल की कीमतें स्थिर रहीं. आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82.86 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमतों में भी बढ़ोतरी नहीं हुई है. आज राजधानी में डीजल की कीमत 74.12 रुपये प्रति लीटर है. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में मंगलवार को पेट्रोल 82.86 रुपये, 84.68 रुपये, 90.22 रुपये और 86.13 रुपये प्रति लीटर था, जबकि चारों महानगरों में डीजल की कीमतें 74.12 रुपये, 75.97 रुपये, 78.69 रुपये और 78.36 रुपये प्रति लीटर थीं. 

सरकारी कंपनी, इंडियन ऑयल कॉर्प द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, रुपये की गिरती कीमत और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से सोमवार को ईंधन कीमतें रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं. देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक अगस्त से ही आग लगी हुई है और कीमत रोजाना बढ़ रही है. ईंधन कीमतों में एक बार केवल 13 अगस्त को हल्की गिरावट आई थी, जबकि पिछले दो हफ्तों से यह रोजाना तेजी का नया-नया रिकार्ड बना रही है.

और पढ़ें: 6 राज्‍य पेट्रोल-डीजल सहित शराब पर एक समान टैक्‍स लगाने पर सहमत

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम से भारत में तेल के दाम तय होते है. कच्चे तेल की कीमतों में तेज़ी होने के कारण पेट्रोल और डीजल की क़ीमतीं आसमान छू रही है.जानकारी के मुताबिक, सउदी अरब और रूस द्वारा कच्चे तेल की आपूर्ति बढ़ाने से इनकार किए जाने के बाद बहरलाहल कीमतों में नरमी की संभावना कम है. अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के कीमत चार साल के ऊपरी स्टार पर चला गया है. लगातार तेल के दाम बाद रहे है जिसका असर भारत में भी देखने को मिल रहा है.