logo-image

पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार गिरावट जारी, जानिए दिल्ली-मुंबई में आज तेल का रेट

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है। सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 0.17 पैसे प्रति लीटर की कमी हुई है।

Updated on: 12 Nov 2018, 08:04 AM

नई दिल्ली:

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है। सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 0.17 पैसे प्रति लीटर की कमी हुई है। वहीं, डीजल के दाम में भी 0.15 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई है।

देश की राजधानी में अब पेट्रोल का दाम 77.73 रुपये प्रति लीटर से घटकर 77.56 हो गया है। वहीं, डीजल की कीमत 72.31 रुपये हो गई है।

वहीं, महानगरी मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट दर्ज की गई है। पेट्रोल 0.17 पैसा प्रति लीटर घटकर 83.07 रुपये हो गया है। वहीं, डीजल 0.16 पैसा कम होकर 75.76 रुपये में बिक रहा है।

ये भी पढ़ें: Realme के बाद Xiaomi ने बढ़ाई इन 2 किफायती फोन की कीमत

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में पिछले एक महीने से करीब 20 फीसदी गिरावट आई है। पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही कमी के कारण आम जनता को काफी राहत मिल रही है।