logo-image

महबूबा मुफ्ती ने कहा, भारत-पाक वार्ता के लिये जम्मू-कश्मीर में शांति ज़रूरी

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत शुरू करने के लिये घाटी में शांति की बहाली ज़रूरी है।

Updated on: 26 Jan 2017, 12:16 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत शुरू करने के लिये घाटी में शांति की बहाली ज़रूरी है। उन्होंने लोगों से राज्य में हालात बदलने के लिये लोगों से सहयोग की अपील भी की।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों की बहाली और बातचीत के लिए राज्य में शांति की बहाली जरूरी है।’’

जनता को गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने संदेश में उन्होंने कहा कि यह संतुष्टि का विषय है कि वर्तमान सरकार का एजेंडा आफ एलायंस जम्मू कश्मीर को इसकी मुश्किलों से बाहर निकालने के लिए व्यावहारिक खाके के रूप में सर्वसम्मति से स्वीकार किया जा रहा है।

और पढ़ें: उत्तर-पूर्व भारत के दो राज्य मणिपुर और असम में धमाके