logo-image

पेटीएम ने लॉन्च किया 'इनबॉक्स' फीचर, व्हाट्स एप की तरह कर सकेंगे चैटिंग

ई-वॉलेट प्लेटफॉर्म पेटीएम ने वाट्सएप को टक्कर देने के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है।

Updated on: 30 Dec 2017, 12:32 PM

नई दिल्ली:

ई-वॉलेट प्लेटफॉर्म पेटीएम ने वाट्सएप को टक्कर देने के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है। पेटीएम ने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को जोड़ते हुए इनबॉक्स फीचर को लॉन्च किया है।

पेटीएम ने अपने इस फीचर में व्हाट्स एप की तरह लाइव लोकेशन शेयरिंग फ़ीचर भी दिया है। इसके अलावा यूज़र मैसेज, तस्वीरें और वीडियो भी भेज सकते हैं। इनबॉक्स फीचर का इस्तेमाल आप पैसे भेजने और मांगने के लिए भी कर सकते हैं।

आपको बता दें कि यह फीचर पेटीएम ऐप का ही हिस्सा है। इसके लिए आपको एप को अपडेट करना होगा। यह विकल्प आपको लेटेस्ट पेटीएम ऐप में सबसे नीचे की तरफ़ नेविगेशन बार में दिखेगा।

गौरतलब है कि इस फीचर का इस्तेमाल आप केवल उन्हीं यूजर्स के लिए कर सकते हैं जो पेटीएम इस्तेमाल करते हैं।

यह भी पढ़े : अब लॉन्च होगा Nokia 3310 का 4G वैरिएंट, चलेगा WhatsApp और Facebook !