logo-image

नीतीश-शरद गुट के बीच पटना में पोस्टर वॉर शुरू, RJD कार्यकर्ताओं का हंगामा

नीतीश कुमार और शरद यादव के समर्थक आमने सामने दिख रहे हैं। दोनों नेताओं के बीच पोस्टर वॉर शुरु हो गया है।

Updated on: 19 Aug 2017, 01:46 PM

नई दिल्ली:

बिहार में महागठबंधन से अलग होने के बाद नीतीश कुमार और शरद यादव के समर्थक आमने सामने दिख रहे हैं। दोनों नेताओं के बीच पोस्टर वॉर शुरु हो गया है।

नीतीश कुमार जहां महागठबंधन से अलग हो कर बीजेपी के साथ सरकार बना चुके हैं वहीं शरद यादव खेमा अभी भी ऐलान कर रहा है कि वह महागठबंधन के साथ है। पटना में इसे लेकर पोस्टर भी लगाया गया है।

बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजधानी पटना में जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। बैठक में इस बात पर मुहर लगेगी कि जेडीयू आज एनडीए में शामिल हो जाएगी।

शनिवार को जेडी-यू कार्यकारिणी की बैठक के दौरान आरजेडी कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार के आवास के बाहर खूब हंगामा किया।

इसे भी पढ़ेंः नीतीश के खिलाफ शरद गुट चुनाव चिह्न पर ठोक सकता है दावा

वहीं शरद यादव ने श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में बैठक बुलाई है। श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होने वाली बैठक में पार्टी महासचिव पद से हटाए गए अरुण श्रीवास्तव और पार्टी से निलंबित सांसद अली अनवर भी शामिल होंगे।

अरुण श्रीवास्तव के मुताबिक शरद यादव गुट ही असली जेडीयू है और पार्टी की 14 राज्य ईकाई उनके साथ है जिसमें से कुछ ने साझा विरासत बचाओ सम्मेलन में हिस्सा भी लिया था।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें