logo-image

सिम कार्ड के बाद पतंजलि ने लॉन्च किया मैसेजिंग एप 'किम्भो', व्हाट्सएप को चुनौती देने का दावा

हाल ही में सिम कार्ड लॉन्च करने के बाद योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने बुधवार को एक नया मैसेजिंग एप 'किम्भो' लॉन्च किया है।

Updated on: 30 May 2018, 10:19 PM

नई दिल्ली:

हाल ही में सिम कार्ड लॉन्च करने के बाद योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने बुधवार को एक नया मैसेजिंग एप 'किम्भो' लॉन्च किया है।

पतंजलि का दावा है कि यह एप भारत में व्हाट्सएप को चुनौती देगा। पतंजलि ने इसे व्हाट्सएप का स्वदेशी विकल्प बताया है।

पतंजलि के प्रवक्ता एस के तिजारावाला ने ट्वीट किया, 'अब भारत बोलेगा.! सिम कार्ड के बाद बाबा रामदेव ने लॉन्च किया मैसेजिंग ऐप KIMBHO, व्हाट्सऐप को मिलेगी टक्कर.. अपना #स्वदेशी मैसेजिंग प्लेटफार्म। गूगल प्ले स्टोर से सीधे डाउनलोड करें।'

पतंजलि ने इस मैसेजिंग एप का टैगलाइन 'अब भारत बोलेगा' रखा है।

इससे पहले 27 मई को बाबा रामदेव ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ गठजोड़ कर स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड को लॉन्च किया था।

हालांकि सिम कार्ड का लाभ शुरुआत में पतंजलि के कर्मचारियों और अधिकारियों को मिलने वाला है।

पूरी तरह से लॉन्च होने के बाद लोगों को सिम कार्ड पर पतंजलि के उत्पादों पर 10 फीसदी की छूट भी मिलेगी।

और पढ़ें: पीएम ने इंडोनेशियाई नागरिकों के लिए 30 दिनों के मुफ्त वीजा की घोषणा की