logo-image

हंगामे के कारण लोकसभा राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित

पीएनबी घोटाले को लेकर केंद्रीय मत्री अनंत कुमार ने कहा है, 'मैं उनसे यही कहना चाहूंगा कि बैंकिंग घोटाले को लेकर हम चर्चा कराने को तैयार हैं।'

Updated on: 12 Mar 2018, 02:12 PM

नई दिल्ली:

बजट सत्र के दूसरे चरण में आज भी पक्ष-विपक्ष के बीच गतिरोध देखने को मिला। हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई है।

एक तरफ विपक्षी दल कांग्रेस समेत कई दलों की मांग है कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाला पर सरकार चर्चा कराए। तो दूसरी तरफ टीडीपी के सांसद आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य की दर्जा देने की मांग कर रहे हैं।

वहीं आम आदमी पार्टी के सांसदों ने नोटिस देकर मांग की है कि सदन में सीलिंग को लेकर चर्चा कराई जाए तो टीएमसी ने चुनाव सुधार को लेकर संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया।

Live Updates:

हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित।

राज्यसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित, टीडीपी सांसद कर रहे थे राज्य के लिए विशेष दर्जे की मांग।

टीडीपी के हंगामे के कारण लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित।

पीएनबी घोटाले को लेकर केंद्रीय मत्री अनंत कुमार ने कहा है, 'मैं उनसे यही कहना चाहूंगा कि बैंकिंग घोटाले को लेकर हम चर्चा कराने को तैयार हैं।' उन्होंने कहा, 'आज कल देश को कांग्रेस से लोकतंत्र के बारे में प्रवचन सुनना पड़ रहा है।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें