logo-image

तीन तलाक बिल लोकसभा में पास, पक्ष में 245 और विपक्ष में पड़े 11 वोट

गुरुवार को शीतकालीन सत्र के शुरू होते ही तीन तलाक़ बिल पर चर्चा शुरू हुई. वहीं विपक्ष बार-बार तीन तलाक बिल को संयुक्त चयन समिति के पास भेजने की मांग करने लगी. वहीं केंद्र सरकार का कहना है कि महिलाओं के हक़ के लिए सभी पार्टियां साथ आएं.

Updated on: 27 Dec 2018, 07:23 PM

नई दिल्ली:

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान 17 सितंबर 2018 को लोकसभा में नए सिरे से तीन तलाक़ बिल पेश किया गया. इससे पहले मॉनसून सत्र के दौरान तीन तलाक़ बिल को लोकसभा में पारित करा लिया गया था लेकिन राज्य सभा में यह पास नहीं हो पाया. जिसके बाद सितंबर महीने में तीन तलाक़ को लेकर मोदी सरकार अध्यादेश लेकर आई और इसे लागू करा दिया. बता दें कि अध्यादेश की अधितकम सीमा 6 महीने की होती है. इस दौरान सरकार को सत्र के दौरान बिल को दोनों सदनों मे पास कराना होता है, जिसके बाद वो पूर्णत: क़ानून बन पाता है.

गुरुवार को शीतकालीन सत्र के शुरू होते ही तीन तलाक़ बिल पर चर्चा शुरू हुई. वहीं विपक्ष बार-बार तीन तलाक बिल को संयुक्त चयन समिति के पास भेजने की मांग करने लगी. वहीं केंद्र सरकार का कहना है कि महिलाओं के हक़ के लिए सभी पार्टियां साथ आएं. बता दें कि लोकसभा में तीन तलाक बिल कराने के लिए बीजेपी ने पहले ही अपने सांसदों को तीन लाइन का व्हीप जारी किया है, वहीं कांग्रेस ने भी अपने सांसदों को व्हीप जारी कर सदन में उपस्थित रहने को कहा है.

calenderIcon 19:11 (IST)
shareIcon

लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित. 

calenderIcon 19:11 (IST)
shareIcon

तीन तलाक बिल लोकसभा में पास, पक्ष में 245 और विपक्ष में पड़े 11 वोट

calenderIcon 19:02 (IST)
shareIcon

बिल ख़त्म होने तक लोकसभा की कार्यावाही का समय बढ़ाया गया.

calenderIcon 18:59 (IST)
shareIcon

ओवैसी के 4 संशोधन प्रस्ताव ख़ारिज़

calenderIcon 18:42 (IST)
shareIcon

कांग्रेस ने कहा कि हम यहां बैठने के लिए नहीं आए हैं हम आए हैं कि बदलाव करवा सकें. अगर सरकार हमारी बात नहीं मान रही है तो हम सदन से वॉक आउट कर रहे हैं.- मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता 

calenderIcon 18:38 (IST)
shareIcon

ट्रिपल तलाक बिल पर लोकसभा से कांग्रेस का वॉक आउट.

calenderIcon 18:37 (IST)
shareIcon

मेरी गुजारिश है कि बिल को जॉइंट सिलेक्ट कमिटी के पास भेजा जाए, 15 दिन में इसपर रिपोर्ट तलब होः मल्लिकार्जुन खडगे

calenderIcon 18:37 (IST)
shareIcon

तीन तलाक बिल महिलाओं के समाज को तोड़ने के लिए लाया गया है. यह बिल आर्टिकल 14 के ख़िलाफ़ है क्योंकि पतिओं के ख़िलाफ़ धर्म के आधार पर भेदभाव करता है.- मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता 

calenderIcon 18:33 (IST)
shareIcon

22 इस्लामिक मुल्कों ने भी 3 तलाक को नियंत्रित किया है, कई तरह के प्रावधान जोड़े गए हैंः रविशंकर प्रसाद

calenderIcon 18:33 (IST)
shareIcon

मामले में आपत्ति थी कि कोई पड़ोसी मामला न दर्ज करा दे और सुलह भी हो सकती है, इसलिए इनमें सुधार किए गएः रविशंकर प्रसाद, कानून मंत्री

calenderIcon 18:33 (IST)
shareIcon

अब सवाल उठाया जा रहा है कि पीड़ित महिलाओं को भत्ता और मुआवजा कैसे मिलेगा, इसे मजिस्ट्रेट के विवेक पर छोड़ दिया गयाः रविशंकर प्रसाद

calenderIcon 18:32 (IST)
shareIcon

जहां तक विपक्ष का सवाल है कि अध्यादेश क्यों लाया गया तो मैं सदन को बताना चाहता हूं कि इसे लाने के बाद तीन तलाक़ के मामलों मे कमी आई. हमें भरोसा था कि हम पहले क़ानून बना लेते हैं आगे सदन में सभी को मना लिया जाएगा.- रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय क़ानून मंत्री 

calenderIcon 18:30 (IST)
shareIcon

महिला सशक्तिकरण को लेकर केंद्र सरकार हमेशा काम करती रही है इसलिेए तीन तलाक हमारे लिए राजनीति का विषय नहीं है. मैं सब को सुनता रहा लेकिन किसी ने कोई ठोस सुझाव नहीं दिया. बस सबने यह कहा कि इसे अपराध घोषित करना ठीक नहीं.- रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय क़ानून मंत्री

calenderIcon 18:14 (IST)
shareIcon

सुप्रीम कोर्ट ने सभी विषयों पर अध्ययन करने के बाद कहा कि जिसे क़ुरान में पाप माना गया है उसे क़ानून में सही कैसे माना जा रहा है?.- रविशंकर प्रसाद

calenderIcon 18:13 (IST)
shareIcon

महिलाओं के अधिकार को लेकर संसद में पहले भी क़ानून बने हैं लेकिन तीन तलाक़ का बिल ही विरोध क्यों हे रहा है.- रविशंकर प्रसाद

calenderIcon 18:06 (IST)
shareIcon

विपक्ष द्वारा दिए गए तर्क का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मुझे ख़ुशी हुई कि सबने इसपर अच्छी चर्चा की लेकिन किसी ने इस बिल का समर्थन नहीं किया. रोटी काली होती है तो तीन तलाक़, पत्नी वकील बनना चाहती है तो तीन तलाक. फिर क्यों नहीं क़ानून लाना चाहिए? 

calenderIcon 18:02 (IST)
shareIcon

लोकसभा कार्यवाही का समय 1 घंटे के लिए बढ़ाया गया.

calenderIcon 18:01 (IST)
shareIcon

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, पूरे देश के मुस्लिम समाज की तरफ से इस बिल की मुख़ालफत करता हूं. 377 को आपने गैरअपराध घोषित कर दिया लेकिन तीन तलाक़ को आप अपराध घोषित कर रहे हैं. सबरीमाला मामले में आप मान्यता की बात करते हैं लेकिन तीन तलाक़ बिल लाकर आप मुस्लिम समाज की विश्वास के साथ छेड़-छाड़ कर रहे हैं. केंद्र सरकार को महिलाओं से कोई मतलब नहीं है. केंद्र सरकार द्वारा लाया गया क़ानून धर्म के ख़िलाफ़ है. हम इस बिल को ख़ारिज़ करते हैं. 

calenderIcon 17:48 (IST)
shareIcon

आरेजीड सांसद जय प्रकाश नारायण ने कहा, तीन तलाक़ बिल को जल्दबाजी में लाया गया. यह अच्छे दिन की निशानी नहीं है. मॉब लिंचिंग को लेकर सरकार क़ानून क्यों नहीं बनाती. देश के अंदर हिंसा भड़कायी जा रही है. केंद्र सरकार सत्ता के मद में चूर है और अनाप-शनाप बिल ला रही है. तीन तलाक़ बिल को लेकर क़ानून लाया तो गया है लेकिन यह बताइए कि अगर पति जेल जाता है तो पत्नी का खर्चा कौन उठाएगा? सरकार को इस पर भी विचार किया जाना चाहिए.

calenderIcon 17:44 (IST)
shareIcon

तीन तलाक़ को लेकर AIUDF सांसद, बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि इस बिल के आने से परिवारिक तनाव बढ़ेगा. इसलिए इसमें सुधार की जाए. 

calenderIcon 17:39 (IST)
shareIcon

आप सांसद ने तीन तलाक़ बिल का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार इस क़ानून को लेकर संज़ीदा है तो क़ानून के अलावा उन्हें महिलाओं के मुआवजे का बारे में भी विचार करना चाहिए. इतना ही नहीं बीजेपी सबरीमाला मंदिर पर भी अपना पक्ष स्पष्ट करें.- धर्मवीर गांधी, आम आदमी पार्टी

calenderIcon 17:33 (IST)
shareIcon

शिरोमणि अकाली दल सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने तीन तलाक़ बिल का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस पीड़िता के साथ है या फिर शोषण करने वालों के.

calenderIcon 17:28 (IST)
shareIcon

आप तीन तलाक़ को लेकर क़ानून बना रहे हैं लेकिन उन महिलाओं के भरण पोषण को लेकर कोई खाका तैयार नहीं किया है. आप महिलाओं से कह रहे हैं कि आफ अपने पति को जेल भिजवा दो, ऐसे में परिवार के अंदर टकराव की स्थिति पैदा होगी. आप उन तमाम कई मुद्दों को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं इसलिए इसे जेपीसी में जाना चाहिए और क़ुरान के जानकारों को भी इसमें शामिल करना चाहिए.- रंजीत रंजन, कांग्रेस  

calenderIcon 17:23 (IST)
shareIcon

जिस तरह की तलाक़ की चर्चा करके राजनीति हो रही है. हिंदुओं महिलाओं के साथ भी भेदभाव के कई मामले आते हैं आप उसे सदन में क्यों नहीं लाते हैं. अगर हिंदू परिवार में नशेड़ी पती होने की वजह से तलाक़ होता है तो मुस्लिम में भी होता है बस तरीक़ा अलग है. फिर हिंदू महिलाओं के तलाक़ पर चर्चा क्यों नहीं- रंजीत रंजन, कांग्रेस 

calenderIcon 17:15 (IST)
shareIcon

अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बिल का समर्थन करते हुए कहा कि यह इस्लाम धर्म से संबंधित मामला नहीं बल्कि एक सामाजिक कुरीति है. इसी तरह से सती प्रथा और बाल विवाह को भी खत्म किया गया था. इस्लामिक देशों ने दशकों पहले 3 तलाक की कुरीति को खत्म किया.

calenderIcon 17:15 (IST)
shareIcon

कुरान में किस आयात में तलाक-ए-बिद्दत का जिक्र है, बताए? सारा माजरा यह कहा जा रहा है कि सिविल मामलों को आप आपराधिक नहीं बना सकते, ट्रिपल तलाक में पहली बात ये है कि सारे अधिकार पुरुषों के हाथ में दे देती है जिसपर किसी भी विपक्षी सांसद ने बात नहीं की है- मीनाक्षी लेखी, बीजेपी

calenderIcon 17:14 (IST)
shareIcon

बीजेपी सांसद मिनाक्षी लेखी ने कहा कि सरकार महिलाओं के लिए काम कर रही है. बिल को राजनीतिक रूप न दिया जाए.

calenderIcon 17:14 (IST)
shareIcon

सरकार ने लोकसभा में बिल पेश करते हुए कहा कि इस पर राजनीति ना की जाए. वहीं कांग्रेस और टीएमसी सहित अन्य कई दलों ने बिल को सेलेक्ट कमेटी को भेजने की मांग की है.

calenderIcon 17:14 (IST)
shareIcon

लोकसभा में सरकार ने कहा कि यह नारी गरिमा के लिए सभी साथ आएं.

calenderIcon 17:14 (IST)
shareIcon

रविशंकर ने आगे कहा, 20 इस्लामिक देशों में तीन तलाक पर प्रतिबंध है. तो भारत जैसा एक धर्मनिरपेक्ष देश ऐसा क्यों नहीं कर सकता है? इस बिल को राजनीति के नजरिए से नहीं देखा जाए.

calenderIcon 17:14 (IST)
shareIcon

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दिसंबर में कांग्रेस ने इस बिल के समर्थन में वोट किया था. जनवरी 2017 से लेकर 10 दिसंबर तक देशभर में 177 ट्रिपल तलाक के मामले सामने आए.

calenderIcon 17:14 (IST)
shareIcon

ट्रिपल तलाक बिल पर रविशंकर प्रसाद ने कहा, यह बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है. यह न किसी जमात के खिलाफ है, न आस्था के खिलाफ न किसी कम्युनिटी के खिलाफ. लोगों ने तमाम आपत्तियां जताईं उसके हिसाब से बदलाव किए गए.

calenderIcon 17:13 (IST)
shareIcon

ट्रिपल तलाक बिल पर ओवैसी ने कहा, सरकार ने किसी स्टेक होल्डर से संपर्क नहीं किया.

calenderIcon 17:13 (IST)
shareIcon

ट्रिपल तलाक बिल पर खड़गे ने कहा, धार्मिक मामलों में दखल से बचे सरकार. खड़गे ने कहा कि तीन तलाक़ बिल पहले जॉइंट सिलेक्ट कमिटी को भेजा जाए. ट्रिपल तलाक बिल पर विस्तृत स्टडी की जरूरत, यह संवैधानिक मामला भी है.