logo-image

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा पाकिस्तान की विदेश नीति का हिस्सा है आतंकवाद

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने पाकिस्तान और आतंकवाद पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तानी विदेश नीति के हिस्से के रूप में आतंकवादी समूहों का इस्तेमाल करता है।

Updated on: 14 Mar 2017, 09:05 PM

नई दिल्ली:

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने पाकिस्तान और आतंकवाद पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तानी विदेश नीति के हिस्से के रूप में आतंकवादी समूहों का इस्तेमाल करता है। उन्होंने कहा 'पाकिस्तान ने आतंकवाद को अच्छे और बुरे दो हिस्सों में बांट रखा है। जो क्रॉस-बॉर्डर मिशन में सफल होते हैं वो अच्छे आतंकवाद होते हैं जबकि जो क्रॉस-बॉर्डर मिशन में असफल रहते है उन्हें बुरे आतंकवाद के कैटेगरी में रखा जाता है।

उपराष्ट्रपति ने कहा, 'पाकिस्तान द्वारा राज्य प्रायोजित आतंकवाद को अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा अलग-थलग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को राज्य नीति के एक उपकरण के रूप में आतंकवाद का इस्तेमाल छोड़ देना चाहिए।