logo-image

पनामागेट फैसले के खिलाफ नवाज शरीफ ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की अपील

पनामागेट में दोषी करार दिए जाने के बाद प्रधानमंत्री के पद से बर्खास्त किए गए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सुप्रीम कोर्ट में तीन अपील दायर कर फैसले की समीक्षा किए जाने की मांग की है।

Updated on: 15 Aug 2017, 06:41 PM

highlights

  • पनामागेट फैसले के खिलाफ नवाज शरीफ ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की अपील
  • भ्रष्टाचार के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद बर्खास्त किए जा चुके हैं शरीफ

नई दिल्ली:

पनामागेट में दोषी करार दिए जाने के बाद प्रधानमंत्री के पद से बर्खास्त किए गए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सुप्रीम कोर्ट में तीन अपील दायर कर फैसले की समीक्षा किए जाने की मांग की है।

गौरतलब है पनामागेट मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने शरीफ को प्रधानमंत्री के पद से हटाए जाने का आदेश दिया था।

शरीफ ने इमरान खान, शेख रशीद और सिराजुल हक की तरफ से दायर याचिका के जवाब में तीन अपील दायर की है। शरीफ के वकील ख्वाजा हैरिस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।

नवाज शरीफ बोले, 'मैं देशभक्त हूं, जनता फिर बनाएगी प्रधानमंत्री'

शरीफ की अपील की सुनवाई वहीं बेंच करेगी, जिसने 28 जुलाई को नवाज शरीफ को दोषी करार दिया था। याचिका में कहा गया है कि पनामागेट की जांच कर रहे जेआईटी ने कई अहम तथ्यों को नजरअंदाज किया।

इमरान खान और नवाज़ शरीफ की बेटी मरियम के बीच ट्विटर पर नोंक-झोंक