logo-image

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने एक बार फिर किया सीज़फायर का उल्लंघन, सांबा जिले में की गई गोलबारी

जम्मू एवं कश्मीर के रामगढ़ सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे क्षेत्र में पाकिस्तानी रेंजर्स ने शनिवार देर रात गोलीबारी की।

Updated on: 19 Feb 2017, 12:47 PM

नई दिल्ली:

जम्मू एवं कश्मीर के रामगढ़ सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे क्षेत्र में पाकिस्तानी रेंजर्स ने शनिवार देर रात गोलीबारी की। भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से किए गए संघर्ष विराम का उल्लंघन का करारा जवाब दिया गया।

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से शनिवार रात 11.30 बजे सांबा जिले में एस.एम. पुरा तथा फातवाल सीमा चौकी पर गोलीबारी की गई, जो देर रात 12.15 बजे तक चलती रही।

बीएसएफ के अधिकारी ने बताया, 'बीएसएफ के 62 बटालियन के जवानों ने पाकिस्तानी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया। हमारी ओर से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।'

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी सेना ने कहा, भारत के संघर्ष-विराम उल्लंघन से खतरा