logo-image

पाक ने जेल में बंद भारतीय नागरिक को किया रिहा, पांच साल बाद लौटा भारत

पिछले पांच साल से पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय जितेंद्र अर्जुनवार को रिहा कर दिया गया है।

Updated on: 04 May 2018, 11:11 AM

नई दिल्ली:

पिछले पांच साल से पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय जितेंद्र अर्जुनवार को रिहा कर दिया गया है।

मध्य प्रदेश के रहने वाले 21 साल के जितेंद्र 2013 से पाकिस्तान की जेल में बंद थे। भारत लौटने के बाद जितेंद्र के परिवार में ख़ुशी की लहर दौड़ गई।

ANI से बातचीत के दौरान जितेंद्र ने कहा , 'पाकिस्तान की जेल में मेरा टीबी और कैंसर का इलाज चल रहा था। मैं वापिस आकर बेहद खुश हूं।'

अट्टारी नाईब के तहसीलदार करणपाल सिंह ने बताया कि उन्हें जितेंद्र को अट्टारी के आईसीपी अस्पताल से भारत लाने की जिम्मेदारी उनकी थी। करणपाल सिंह ने कहा, 'जितेंद्र को मेडिकल अफसरों के साथ एम्बुलेंस में लाया गया है।

बिगड़ती हालत के कारण पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने बुधवार को जितेंद्र को रिहा करने की घोषणा की थी।

और पढ़ें- कर्नाटक विधानसभा चुनाव: स्लीप मोड में कांग्रेस, ध्वस्त होकर रहेगा आखिरी किला - पीएम मोदी