logo-image

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान चाहते हैं भारत में इस पार्टी की सरकार बने

इमरान ने कहा कि उनका देश पाकिस्तान स्थित सभी आतंकी ठिकानों को खत्म करने को लेकर प्रतिबद्ध है. सरकार इस मामले पाकिस्तानी सेना को पूरा समर्थन दे रही है.

Updated on: 10 Apr 2019, 09:37 AM

नई दिल्‍ली:

भारत में हो रहे लोकसभा चुनावों में पाकिस्‍तान का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. इस चुनाव में भी पुलवामा और बालाकोट एयर स्‍ट्राइक के बहाने राजनेता पाकिस्‍तान के खिलाफ रोष और क्षोभ जता रहे हैं. कांग्रेस के घोषणापत्र को तो पाकिस्‍तान के फेवर में बताकर बीजेपी हमला भी बोल चुकी है. दूसरी ओर, पाकिस्‍तान से बड़ी खबर आई है. पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का कहना है, 'अगर बीजेपी जीतती है तो कश्मीर मुद्दे का समाधान हो सकता है.'

इमरान खान का कहना है कि भारत में कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार बनती है तो वे विपक्ष के दबाव में हो सकता है कि कई मुद्दों पर बताचीत करने से परहेज करें. वहीं बीजेपी के जीतने पर दोनों देशों के बीच शांति को लेकर बातचीत शुरू हो सकती है.

जम्‍मू-कश्‍मीर की चर्चा करते हुए इमरान खान ने कहा- भारत में खासकर जम्‍मू-कश्‍मीर में मुसलमानों को काफी परेशानी हो रही है. उन पर हमले हो रहे हैं. अभी कट्टर हिंदुत्व के कारण वहां मुसलमानों को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कश्मीर से धारा 35A हटाने की बात कह रही है, यह चिंता की बात है. हालांकि यह चुनावी वादा भर ही है.

इमरान ने कहा कि उनका देश पाकिस्तान स्थित सभी आतंकी ठिकानों को खत्म करने को लेकर प्रतिबद्ध है. सरकार इस मामले पाकिस्तानी सेना को पूरा समर्थन दे रही है.