logo-image

पाकिस्‍तान ने एक बार फिर की नापाक हरकत, कृष्‍णा घाटी सेक्‍टर में सीमा लांघने की कोशिश: मीडिया रिपोर्ट्स

पाकिस्‍तान ने एक बार फिर की नापाक हरकत, कृष्‍णा घाटी सेक्‍टर में सीमा लांघने की कोशिश: मीडिया रिपोर्ट्स

Updated on: 28 Feb 2019, 01:29 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्‍तान ने एक बार फिर भारत की सीमा को लांघने की कोशिश की है. इस बार सालोत्री इलाके में कृष्‍णा घाटी सेक्‍टर में यह नापाक कोशिश की गई, हालांकि भारत के आंख दिखाने पर पाकिस्‍तान की वायुसेना पीठ दिखाकर भाग खड़ी हुई. एएनआई की खबर के अनुसार, पाकिस्‍तानी वायुसेना ने गुरुवार दोपहर एक बजे के करीब सीजफायर का उल्‍लंघन करते हुए पुंछ के कृष्‍णा घाटी सेक्‍टर में घुसपैठ की कोशिश की. हालांकि भारत की ओर से तीव्र प्रतिरोध करने पर पाकिस्‍तान की वायुसेना के विमान भाग खड़े हुए.

एक दिन पहले भी पाकिस्‍तान के F 16 लड़ाकू विमानों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी. भारतीय अधिकारियों ने दावा किया था कि पाकिस्तानी विमानों का निशाना मिलिट्री बेस था, लेकिन समय रहते भारतीय विमानों ने उन्‍हें खदेड़ दिया. उन्‍हीं विमानों को खदेड़ने की कोशिश में हमारा एक पायलट लापता हो गया था. पाकिस्‍तान ने बाद में दावा किया था कि पायलट उनके कब्‍जे में है.  बाद में पाकिस्‍तान ने पायलट के वीडियो फुटेज भी जारी किए थे.