logo-image

पाकिस्तान की बढ़ी मुश्किल, अमेरिकी सांसद टेड पो ने आतंकी देश घोषित करने की रखी मांग

यूएस कांग्रेस के सदस्य और राष्ट्रपति ट्रंप के शासन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालने वाले टेड पो ने कहा है, 'पाकिस्तान आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला देश है इसलिए यूएस कांग्रेस को इसपर ध्यान देना चाहिए ताकि पाकिस्तान को इसका परिणाम भुगतना पड़े।'

Updated on: 01 Jul 2017, 08:30 PM

highlights

  • आतंकवाद पर घिरा पाकिस्तान, टेड पो ने की फंड में कटौती की मांग
  • अमेरिका के बड़े कानूनविद और ट्रंप प्रशासन में अहम जिम्मेदारी संभाल रहे हैं पो

नई दिल्ली:

आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान हर तरफ से घिरता हुआ नजर आ रहा है। यूएस कांग्रेस के सदस्य और राष्ट्रपति ट्रंप के शासन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालने वाले टेड पो ने कहा है, 'पाकिस्तान आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला देश है इसलिए यूएस कांग्रेस को इस पर ध्यान देना चाहिए ताकि पाकिस्तान को इसका परिणाम भुगतना पड़े।'

अमेरिका के बड़े कानूनविद और ट्रंप प्रशासन में अहम जिम्मेदारी संभाल रहे पो ने 28 जून को कहा , 'पाकिस्तान को मिलने वाली सैन्य मदद और फंड को कम कर देना चाहिए और पाकिस्तान को आतंकवाद प्रायोजित देश घोषित कर देना चाहिए। इसके साथ ही पो ने पाकिस्तान को नाटो संगठन की सदस्यता से भी बाहर करने देने की मांग की है।'

पो ने कहा, 'पाकिस्तान साल 1990 से कश्मीर में हिंसा फैलाने के लिए लश्कर ए तैयबा जैसे आतंकवादी संगठनों की मदद से वहां छद्म युद्ध लड़ रहा है। पो ने ये भी कहा है कि, 'यही आतंकी संगठन भारत के अंदर घुसकर भी हमला करते हैं जिसका उदाहरण साल 2001 में भारतीय संसद भवन पर हुआ आतंकी हमला भी है।'

ये भी पढ़ें: अनंतनाग मुठभेड़ में लश्कर कमांडर बशीर लश्करी और आज़ाद मलिक को सुरक्षा बलों ने मार गिराया

कानून के बड़े जानकार पो ने कहा, '1990 के दशक से ही पाकिस्तान ने आतंकी संगठनों को अपने देश में फंड इकट्ठा करने की छूट दे रखी है। आतंकवादियों को ट्रेनिंग, सलाह, खुफिया जानकारी और अफगान तालिबान की मदद दिला रहे हैं।' गौरतलब है कि पो के इस बयान के बाद जम्मू कश्मीर पर भारत सरकार के स्टैंड को बेहद मजबूती मिली है।

ये भी पढ़ें: चिदंबरम ने कहा जीएसटी से बढ़ेगी मंहगाई, छोटे व्यापारियों को होगा भारी नुकसान