logo-image

पाक आर्मी चीफ ने कश्मीर समेत सभी मुद्दों पर भारत के साथ बातचीत का किया समर्थन

पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर समेत सभी मुद्दों पर बातचीत के जरिए समाधान निकाले जाने का समर्थन किया है।

Updated on: 15 Apr 2018, 08:24 PM

highlights

  • पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने  भारत के साथ बातचीत का किया समर्थन
  • आर्मी चीफ बाजवा ने कहा कश्मीर समेत सभी मुद्दों पर बात करने को तैयार

नई दिल्ली:

पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर समेत सभी मुद्दों पर बातचीत के जरिए समाधान निकाले जाने का समर्थन किया है।

पाकिस्तान मिलिट्री एकेडमी में पासिंग आउट परेड के दौरान बाजवा ने कहा, 'मेरा गंभीर रूप से मानना है कि भारत-पाक विवाद के समाधान का रास्ता शांतिपूर्ण और समग्र बातचीत से होकर निकलता है, जिसमें कश्मीर का मुख्य मुद्दा भी शामिल है।'

बाजवा ने कहा, 'हालांकि इससे किसी पक्ष को फायदा नहीं होता लेकिन यह इस क्षेत्र में शांति के लिए सबसे जरूरी कदम है। पाकिस्तान ऐसी बातचीत के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन इसका आधार संप्रभुता का सम्मान और बराबरी की भावना पर आधारित होना चाहिए।'

बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान शांति प्रेमी देश है और वह सभी देशों के साथ, विशेषकर पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण सह अस्तित्व चाहता है।

उन्होंने कहा, 'हालांकि बातचीत की इस इच्छा को कमजोरी के किसी संकेत के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। हमारी बहादुर सेना किसी भी खतरे का पूरी ताकत से जवाब देने का माद्दा रखती है।'

आर्मी चीफ ने कहा कि उनका देश जम्मू-कश्मीर के लोगों के आत्मनिर्णय की मांग के अधिकार का पूरी तरह से राजनीतिक और नैतिक समर्थन करता है।

उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान इन कोशिशों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन यह उसकी मजबूरी नहीं है, बल्कि मकसद पाकिस्तान को सुरक्षित, समृद्ध और प्रगतिशील बनाना है।'

बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान को कमजोर करने के लिए उस पर युद्ध थोपा जा रहा है।

और पढ़ें: कठुआ गैंग रेप: महबूूबा ने मंजूर किया दोनों बीजेपी मंत्रियों का इस्तीफा