logo-image

दरार की खबर 'लीक' पर सेना को सरकार पर शक

पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान सरकार और सेना में मतभेद पर आई खबर पर पाकिस्तानी सेना ने चिंता जताई है। सेना का मानना है कि दोनों के बीच दरार की खबर सरकार की तरफ से ही लीक कराई गई है।

Updated on: 15 Oct 2016, 04:01 PM

इस्लामाबाद:

पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान सरकार और सेना में मतभेद पर आई खबर पर पाकिस्तानी सेना ने चिंता जताई है। सेना का मानना है कि दोनों के बीच दरार की खबर सरकार की तरफ से ही लीक कराई गई है। 

नवाज शरीफ भले ही सेना के साथ अनबन की खबरों को खारिज कर रहे हैं, लेकिन सेना और सरकार के बीच दरार को छिपा नहीं पा रहे हैं। पाकिस्तान के आर्मी चीफ राहील शरीफ ने शुक्रवार को अपने टॉप कमांडरों के साथ बैठक कर सरकार और सेना के बीच अनबन की खबर पर चर्चा की। बैठक में आतंकवाद से निपटने को लेकर देश की सेना और सरकार के बीच अनबन की खबर लीक होने पर ‘गंभीर चिंता’ जताई गई।

सेना और सरकार के बीच दरार की खबर देने वाले पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' के रिपोर्टर सिरिल अलमिडा के देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई थी।

सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया है,"बैठक में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों ने प्रधानमंत्री के घर पर हुई एक अहम सुरक्षा बैठक के बारे में फर्जी और मनगढ़ंत खबर देने पर गंभीर चिंता जताई और इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का उल्लंघन माना है।''

खबर के बाद पत्रकार सिरिल अलमिडा के पाकिस्तान से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई थी। अल्मीडा के देश से बाहर जाने पर प्रतिबंध लगाए जाने के फैसले को लेकर पत्रकारों ने नाराजगी जाहिर की थी।