logo-image

जवाबी कार्रवाई से सहमा पाक, BSF को फोन कर रहम की लगाई गुहार

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से रहम की गुहार लगाते हुए पाकिस्तान ने फायरिंग रोके जाने की अपील की है।

Updated on: 20 May 2018, 09:08 PM

highlights

  • सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से रहम की गुहार लगाते हुए पाकिस्तान ने फायरिंग रोके जाने की अपील की है
  • बीएसएफ के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने गिड़गिड़ाते हुए भारत से फायरिंग रोकने की अपील की है
  • भारत की तरफ से की जाने वाली भारी गोलीबारी में पाकिस्तान का एक सैनिक भी मारा गया है

नई दिल्ली:

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से रहम की गुहार लगाते हुए पाकिस्तान ने फायरिंग रोके जाने की अपील की है।

बीएसएफ के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने गिड़गिड़ाते हुए भारत से फायरिंग रोकने की अपील की है। भारत की तरफ से की जाने वाली भारी गोलीबारी में पाकिस्तान का एक सैनिक भी मारा गया है।

बीएसएफ ने इसके साथ ही 19 सेकेंड का थर्मल इमेजरी फुटेज भी जारी किया है, जिसमें पाकिस्तानी सैन्य चौकियों को हुए नुकसान के बारे में दिखाया गया है।
भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर की गई कार्रवाई में पाकिस्तान को यह नुकसान हुआ है।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा, 'पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू बीएसएफ को आज फोन कर फायरिंग रोके जाने की अपील की।'

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ' पाकिस्तान की तरफ से होने वाली एकतरफा फायरिंग का बीएसएफ की तरफ से मुंहतोड़ जवाब दिया गया। इसके बाद पाकिस्तानी सैनियों ने सीजफायर की गुहार लगाना शुरू कर दिया।'

अधिकारी ने कहा, 'पिछले तीन दिनों के दौरान बीएसएफ की फायरिंग से पाकिस्तानी पक्ष को काफी नुकसान हुआ है। कल होने वाली फायरिंग में उनके एक जवान की भी मौत हुई।' वहीं पिछले कुछ दिनों के दौरान पाकिस्तान की फायरिंग में बीएसएफ के भी दो जवान मारे गए हैं।

इस साल अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की तरफ से की जाने वाली गोलीबारी में तेजी आई है। पाकिस्तान की तरफ की जाने वाली गोलीबारी में अब तक 38 लोग मारे जा चुके हैं, जिसमें 18 सुरक्षा बलों के जवान हैं।

और पढ़ें: छत्तीसगढ़ः दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, 6 जवानों की मौत, 2 घायल