logo-image

पाक पीएम नवाज शरीफ ने बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग, सर्जिकल स्ट्राइक पर होगी चर्चा

पाक पीएम नवाज शरीफ उरी हमले के बाद हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर सभी पार्टियों के साथ मिलकर करेंगे रणनिति पर चर्चा

Updated on: 03 Oct 2016, 01:15 PM

नई दिल्ली:

उरी हमले के बाद भारत की तरफ से किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद हिंदुस्तान और पाकिस्तान की सरहदों पर भारी तनाव बरकरार है। दोनों तरफ से ना सिर्फ हर रोज लगातार फायरिंग हो रही है बल्कि युद्ध की संभावनाएं बहुत ज्यादा हैं। इसी बीच अब खबर आई है कि नवाज शरीफ ने पाकिस्तान में ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है। इस ऑल पार्टी मीट का मकसद हिंदुस्तान के खिलाफ हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर रणनिति तैयार करना है।

जियो न्यूज के हवाले से मिली खबर के मुताबिक पाकिस्तान मानता है कि भारत ने किसी उकसावे के बगैर एक्शन लिया और उसपर सर्जिकल स्ट्राइक करके हमला किया। इस मीटिंग में सभी संसदीय पार्टियों के हिस्सा लेने की बात कही जा रही है। इस नवाज शरीफ पीओके के मसले पर भी चर्चा करके रणनिति बनाएंगे।

उरी हमले के बाद दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति बनी हुई है। हालात हर गुजरते दिन के साथ बद से बदतर होते जा रहे हैं। युद्ध की आशंका के बीच पाकिस्तान की सीम से सटे इलाकों को खाली करा लिया गया है।