logo-image

आतंकी सईद को पाक आर्मी चीफ बाजवा का मिला समर्थन, कहा कश्मीर मुद्दे के लिए लड़ रहा है हाफिज

मुंबई हमले के मुख्य मास्टरमाइंड हाफिज सईद को पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के बाद अब वर्तमान आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा का भी समर्थन मिल गया है।

Updated on: 21 Dec 2017, 12:10 AM

highlights

  • मुशर्रफ के बाद अब बाजवा ने भी हाफिज सईद का किया समर्थन
  • आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का सरगना है हाजिफ सईद

नई दिल्ली:

मुंबई हमले के मुख्य मास्टरमाइंड हाफिज सईद को पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के बाद अब वर्तमान आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा का भी समर्थन मिल गया है।

बाजवा ने कहा है कि कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए हर पाकिस्तानी की तरह ही हाफिज सईद भी सक्रिय हैं। गौरतलब है कि हाजिफ सईद आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का सरगना है और संयुक्त राष्ट्र संघ ने उसे वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया है।

इस्लामाबाद में सीनेट कमेटी के कैमरा सेशन में काउंटर टेरेरिज्म और विदेश नीति पर चर्चा के दौरान बाजवा ने बातें कही। जब उनसे देश के लिए लड़ने में हाफिज सईद की भूमिका पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा हर पाकिस्तानी की तरह सईद भी कश्मीर के लिए लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: प्रद्युम्न हत्या मामले में गिरफ्तार छात्र पर बालिग की तरह चलेगा मुकदमा

पाक आर्मी चीफ बाजवा से पहले पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ भी सईद के समर्थन का ऐलान कर चुके हैं।

हाफिज सईद ने बीते दिनों पाकिस्तान में होने वाले अगले आम चुनाव लड़ने की भी घोषणा की है जिसके बाद पाकिस्तान की राजनीति तेजी से बदलने के आसार दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी के दौर से की तुलना, कहा- हम 19 राज्यों में सत्ता में, जबकि वो थीं सिर्फ 18 में