logo-image

बंगाल की खाड़ी में दो जहाजों के बीच हुई टक्कर, 20 टन तेल समुद्र में बहे, तटरक्षक बल तेल की सफाई में जुटी

बंगाल की खाड़ी में दो जहाजों के टकराने के कारण तेल वाहक जहाज एमटी डॉन कांचीपुरम से 20 टन से अधिक तेल समुद्र में फैल गया है,

Updated on: 31 Jan 2017, 11:20 PM

नई दिल्ली:

बंगाल की खाड़ी में दो जहाजों के टकराने के कारण तेल वाहक जहाज एमटी डॉन कांचीपुरम से 20 टन से अधिक तेल समुद्र में फैल गया है, जिसके कारण समुद्री जीवों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है।

इस बात की जानकारी भारतीय तटरक्षक ने मंगलवार को को दी है। तटरक्षक बल ने कहा है कि तेल की सफाई के प्रयास किए जा रहे हैं।

तटरक्षक की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, 'अनुमान है कि एमटी डॉन कांचीपुरम से 20 टन से अधिक तेल रिस गया है। शुरुआत में दो-तीन टन तेल रिसने की बात कही गई थी।'

तरलीकृत पेट्रोलियम गैस एलपीजी के जहाज एमटी बीडब्ल्यू मैपल और एमटी डॉन कांचीपुरम के बीच टक्कर शनिवार सुबह तड़के चार बजे तमिलनाडु के कामाराजर बंदरगाह से लगे समुद्र में हुई थी, जिसके बाद तेल रिसाव की घटना घटी।

ये भी पढ़ें: 28 फरवरी को 10 लाख बैंक कर्मचारी करेंगे हड़ताल

तटरक्षक तेल रिसाव की सफाई के अभियान को तेज करने के लिए अपने जहाज और विमान को समुद्र में और तट पर तैनात कर रखा है।

ये भी पढ़ें: VIDEO: पंजाब के बठिंडा में कांग्रेस की रैली में कार ब्लास्ट, तीन की मौत, हादसे में कई लोग घायल

बयान में कहा गया है कि एन्नोर बीच से एलियट बीच (लगभग 20 किलोमीटर) के दायरे में रिसाव के प्रभाव के आकलन को चार जोन में बांट दिया गया है, और इसके लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं।

तटरक्षक कर्मी राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और अन्य गैरसरकारी संगठनों के लोगों की मदद से सफाई अभियान चला रहे हैं।