logo-image

विनय कटियार ने कहा, जो टीपू की पूजा करता है वह हिंदू धर्म का समर्थन नहीं करता

बीजेपी के सासंद विनय कटियार ने कहा है कि जो लोग टीपू सुल्तान की पूजा करते हैं वह कभी भी हिंदू का समर्थन नहीं कर सकते हैं।

Updated on: 23 Dec 2017, 09:15 AM

highlights

  • कटियार ने कहा जो टीपू की पूजा करता है वह हिंदू धर्म का समर्थन नहीं कर सकता
  • योगी ने कहा था हनुमान की धरती को सिद्धारमैया ने टीपू की धरती बना दिया है

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सासंद विनय कटियार ने कहा है कि जो लोग टीपू सुल्तान की पूजा करते हैं वह कभी भी हिंदू धर्म का समर्थन नहीं कर सकते हैं। कटियार का यह बयान कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बयान के बाद आया है।

कटियार ने कहा, 'सिद्धारमैया टीपू सुल्तान को देवता मानते हैं जिसने हिंदू समुदाय को बहुत नुकसान पहुंचाया। स्वाभाविक है कि ऐसा कोई भी आदमी हिंदू या हिंदू धर्म के बारे में सोच नहीं सकता है।'

इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि 'सिद्धारमैया हनुमान की धरती पर टीपू सुल्तान की पूजा करवा रहे हैं।' योगी पिछले हफ्ते कर्नाटक के दौरे पर गए हुए थे जहां उन्होंने ऐसा कहा था।

योगी के इस बयान के बाद सिद्धारमैया ने कहा था कि बीजेपी हिंदुत्व उधार लेती है। ट्विटर के जरिए उन्होंने कहा था, 'क्या बीजेपी ने हिंदू धर्म को लीज पर लिया है।'

इसे भी पढ़ेंः टीपू सुल्तान जयंती विवाद पर सिद्धारमैया ने दिया योगी आदित्यनाथ को करारा जवाब

सिद्धारमैया ने इस दौरान उन्होंने अपने नाम का मतलब भी बताया था। उन्होंने कहा था, 'क्या केवल बीजेपी के नेता ही हिंदू हैं? क्या हमलोग हिंदू नहीं हैं? मेरे नाम में सिंधु और राम दोनों जुड़ा हुआ है।'

इसे भी पढ़ेंः मोदी सरकार में मंत्री हेगड़े ने कहा, वह दिन दूर नहीं जब सिद्धारमैया कसाब की जयंती मनाने लगें

अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा था कि हमे सभी धर्मों को समान आदर देना चाहिए यही असली हिंदुत्व है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें