logo-image

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, एक जवान शहीद

उरी हमले के बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्‍लंघन करते हुए भारतीय सीमा पर फायरिंग की।

Updated on: 17 Oct 2016, 03:04 PM

नई दिल्ली:

उरी हमले के बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्‍लंघन करते हुए भारतीय सीमा पर फायरिंग की। पाक सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पर राजौरी सेक्टर में भारतीय सेना की चौकी को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की, जिसमें एक भारतीय जवान शहीद हो गया।

उरी हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से किये गये सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद जम्मू-कश्मीर में सेना और उसके शिविरों पर आतंकियों के हमले जारी है। 

उरी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को कूटनीतिक मोर्चे पर अलग-थलग करने की कोशिशें तेज कर दी है। रविवार को गोवा में समाप्त हुए ब्रिक्स सम्मेलन में भी सदस्य देशों ने आतंकवाद को लेकर चिंता जताते हुए घोषणापत्र को स्वीकार कर लिया था। शहीद जवान का नाम सुदीस कुमार हैं। कुमार उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।