logo-image

गठबंधन का एजेंडा नहीं बल्कि डोभाल डॉक्ट्रिन से सरकार चला रही हैं महबूबा: उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने महबूबा मुफ्ती पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के डॉक्ट्रिन को आगे बढ़ा रही है न कि गठबंधन के एजेंडे को।

Updated on: 29 Jan 2017, 08:06 AM

highlights

  • उमर अब्दुल्ला ने कहा कि गठबंधन के एजेंडे के बदले डोभाल डॉक्ट्रिन से सरकार चला रही है महबूबा मुफ्ती
  • मुफ्ती सरकार को आगाह करते हुए उमर ने कहा कि बीजेपी न्यायपालिका के जरिए अनुच्छेद 370 रद्द करा सकती है

New Delhi:

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने महबूबा मुफ्ती पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के डॉक्ट्रिन को आगे बढ़ा रही है न कि गठबंधन के एजेंडे को।

विधानसभा में पीडीपी-बीजेपी सरकार की हमला करते हुए उमर ने कहा, 'मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि आप (महबूबा) सरकार गठबंधन के एजेंडे से नहीं चल रही हैं बल्कि आप उसे अजित डोभाल की डॉक्ट्रिन के मुताबिक चला रही हैं। यह सच है और आप इसे स्वीकार कीजिए।'

नैशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'आप यूट्यूब पर जाइए और वहां अजित डोभाल का लेक्चर देखिए। वह लेक्चर जो उन्होंने 2010 में दिया है। 10 अक्टूबर 2010 का। उनका लेक्चर 2010 की अशांति का है जिसमें उन्होंने इससे निपटने के तरीके बताए हैं। साथ ही उन्होंने भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के बारे में भी बताया है।'

और पढ़ें: कोर्ट की मदद से अनुच्छेद 370 रद्द करा सकती है BJP: उमर अब्दुल्ला

उमर ने कहा, 'डोभाल साहिब ने जो 2010 में कहा और आप जिस तरह से जम्मू-कश्मीर में निपट रही हैं, उसमें कोई फर्क नहीं है। इसमें रत्ती भर का भी फर्क नहीं है।' उमर ने महबूबा से कहा, 'मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि या तो आप गठबंधन के एजेंडे के मुताबिक सरकार चलाइए या फिर उन रास्तों पर चलिए जिसमें केवल विरोधाभासी बातें हैं।'

इससे पहले नैशनल कान्फ्रेंस प्रमुख उमर अब्दुल्ला ने मुफ्ती सरकार को आगाह करते हुए कहा है कि बीजेपी न्यायपालिका के जरिए अनुच्छेद 370 रद्द करा सकती है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी अनुच्छेद 370 रद्द करने के लिए न्यायपालिका का इस्तेमाल कर सकती है क्योंकि ' उन्हें पता है कि वह यह काम विधायिका के जरिये नहीं कर सकते।' जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी गठबंधन की सरकार है।

उमर ने विधानसभा में कहा, 'बीजेपी ने यह मान लिया है कि वह विधायिका के जरिये अनुच्छेद 370 समाप्त नहीं कर सकते। जब वह विधायिका के जरिये ऐसा नहीं कर सकते तो इसके लिए वह न्यायपालिका का रास्ता अपना सकते हैं।'

उमर अब्दुल्ला ने पीडीपी-बीजेपी सरकार को आगाह करते हुए कहा कि यदि इससे किसी तरह की छेड़छाड़ का प्रयास किया गया तो बड़ा विवाद हो सकता है।

और पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव 2017: बीजेपी ने घोषणा पत्र किया जारी, अमित शाह ने कहा यूपी में संवैधानिक तरीके से राम मंदिर बनाएगी बीजेपी