logo-image

उमर अब्दुल्ला का BJP पर निशाना, कहा- 35A को जम्मू Vs कश्मीर का मुद्दा बनाकर भरमाया जा रहा है

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर बीजेपी राज्य में 35A आर्टिकल खत्म करने में कामयाब होती है तो इसका खराब असर होगा।

Updated on: 14 Aug 2017, 01:18 PM

highlights

  • उमर अब्दुल्ला का आरोप- बीजेपी लोगों को भरमा रही है, 35A हटाने से कोई फायदा नहीं
  • हुर्रियत के रोल पर अब्दुल्ला बोले- वे तो भारतीय संविधान पर ही भरोसा नहीं करते
  • केंद्र की मोदी सरकार 35A पर व्यापक बहस की कर चुकी है बात

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि बीजेपी ने आर्टिकल 35A के मुद्दे को जम्मू बनाम कश्मीर का रूप दे दिया है। उमर ने कहा कि 35A को हटाने से जम्मू-कश्मीर का कोई भी क्षेत्र फायदे में नहीं रहेगा।

उमर ने कहा, 'वे (बीजेपी) कहते हैं कि 35A से कश्मीर को फायदा और जम्मू पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। लेकिन सच ये है कि 35A को हटाने से राज्य का कोई भी हिस्सा फायदे में नहीं रहेगा। मैं बस बीजेपी के इस प्रचार को खत्म करना चाहता हूं।'

साथ ही उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर बीजेपी राज्य में 35A आर्टिकल खत्म करने में कामयाब होती है तो इसका खराब असर होगा।

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि 35A खत्म होने के बाद बाहर से लोग आएंगे, जमीन खरीदेंगे और यहां सरकारी नौकरी सहित दूसरी सुविधाओं का उपभोग करेंगे। बकौल उमर 35A के हटने से कश्मीर को नुकसान ही होगा।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के नए पीएम शाहिद खकान अब्बासी ने गाया कश्मीर राग, कहा- अंतर्राष्ट्रीय समुदाय करे हस्तक्षेप

उमर का यह बयान उस समय आया है जब सरकार सुप्रीम कोर्ट में कह चुकी है कि वह आर्टिकल 356 पर 'व्यापक बहस' चाहती है। कोर्ट ने भी सोमवार को कहा कि पूरे मसले पर 29 अगस्त को तीन सदस्यीय बेंच सुनवाई कर सकती है।

बहरहाल, उमर अब्दुल्ला ने सवाल किया, 'जो इस राज्य में जमीन खरीदना चाहता है वह क्या कश्मीर में ऐसा करेगा? कश्मीर के स्थानीय लोग तक खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते।'

उमर अब्दुल्ला ने हुर्रियत के रोल पर कहा कि जो लोग भारत के संविधान में भरोसा ही नहीं करते उन्हें 35A पर बोलना ही नहीं चाहिए।

यह भी पढ़ें: VIDEO आजादी के 70 साल: भारत-पाकिस्तान के कलाकारों ने गाया राष्ट्रगान