logo-image

अमरनाथ यात्रियों के हमले की राजनीति से लेकर खेल जगत तक कड़ी निंदा

कश्मीर में आतंकी हमला में 7 अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई है और एक दर्ज़न से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। राजनीति से लेकर खेल जगत में इस हमले की निंदा की गयी है।

Updated on: 11 Jul 2017, 12:26 AM

नई दिल्ली:

कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। जिसमें 7 अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई है और एक दर्ज़न से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। राजनीति से लेकर खेल जगत में इस हमले की निंदा की गयी है। उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, अरुण जेटली, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह समेत कई लोगों ने इस हमले की निंदा की।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कि यह इतनी दुखद घटना है कि इसकी कठोर निंदा करना भी मुश्किल है। अब्दुल्ला ने लिखा, 'बहुत दुखद समाचार, इस हमले की कड़ी निंदा भी करना मुश्किल है। मेरी भावनाएं घायल लोगों के परिवारों के साथ है।'

वहीं जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'अमरनाथ यात्रा रोकने के लिए ही हमला हुआ है। इसलिए हमले के बावजूद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यात्रा जारी रहेगी।'

देश के रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा, 'अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला बेहद निंदनीय है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ है।'

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, 'अमरनाथ यात्रियों पर आतंकवादी हमला निंदनीय। मृतकों एवं घायलों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना।'

राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव ने भी अमरनाथ यात्रा पर हुए हमले पर दुख जताया। उन्होंने कहा,' अमरनाथ यात्रियों पर हुए कायराना हमले के बारे में सुनकर दुख हुआ। अब आतंकवादियों और उनके प्रायोजकों को कुचलने का कठिन समय आ गया है।मारे गए लोगों के परिवार के साथ मेरी सहानुभूति है।'

 आम आदमी पार्टी ने भी अमरनाथ यात्रा और पुलिस दल पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है।

क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर कहा, 'इस आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवार के साथ मेरी सहानुभूति है। तीर्थयात्रियों पर इस तरह का आतंकी हमला बेहद ही कायरतापूर्ण और शर्मनाक है।'

हरभजन सिंह ने अमरनाथ हमले की निंदा करते हुए लिखा,' एक बार फिर मासूमों को अपनी जिंदगी खोनी पड़ी। ऐसे कायराना हमले बंद होने चाहिए। अमरनाथ यात्रा में मारे गए लोगों के परिवारजनों के साथ मेरी संवेदनाएं।'

बताया जा रहा है कि आतंकवादी हमले की चपेट में आई बस आधिकारिक तौर पर अमरनाथ यात्रा का हिस्सा नहीं थी और अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा पंजीकृत नहीं थी। इससे पहले, सन 2000 में आतंकवादियों ने अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाया था, जब पहलगाम में लगे आधार शिविर पर किए गए हमले में 30 व्यक्तियों की मौत हो गई थी।

इसे भी पढ़ें: PM ने अमरनाथ अटैक पर जताया दुख, सोनिया बोलीं- मानवता पर हमला