logo-image

एनटीपीसी की सफाई, अखलाक हत्याकांड के आरोपियों को नहीं दी नौकरी

बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा गया था कि स्थानीय विधायक के सहयोग से 15 आरोपियों को नौकरी दी गई है। अखलाक की हत्या 2015 में हुई थी।

Updated on: 15 Oct 2017, 07:42 PM

नई दिल्ली:

नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) ने इस बात से इंकार किया है कि दादरी में हुए बहुचर्चित अखलाक हत्याकांड के 15 आरोपियों को नौकरी दी गई है।

बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा गया था कि स्थानीय विधायक के सहयोग से इन 15 आरोपियों को नौकरी दी गई है। गोमांस रखने के आरोप में अखलाक की हत्या उत्तर प्रदेश के दादरी के बिसाहड़ा गांव में सितंबर-2015 में लोगों ने पीट-पीटकर कर दी थी।

इस मामले में पुलिस ने 18 लोगों को अभियुक्त बनाया था। इसमें एक की जेल में मौत हो गई थी। सभी आरोपी फिलहाल जेल से बाहर हैं।

यह भी पढ़ें: न्यूयॉर्क: जलती कार में गर्लफ्रेंड को जिंदा छोड़कर भागा ड्राइवर, मिली लाश

एनटीपीसी के दादरी प्लांट ने एक बयान में कहा, 'एनटीपीसी प्रबंधन उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज करता है जिसमें कहा गया है कि अखलाक हत्याकांड के आरोपियों को संविदा पर नौकरी दी गई है। ऐसी रिपोर्ट तथ्यहीन और गलत है।'

एनटीपीसी ने साफ किया कि आरोपियों को किसी भी प्रकार की नौकरी नहीं दी गई है।

एनटीपीसी ने साथ ही यह भी कहा कि उसकी सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत वह प्लांट के आसपास के लोगों और समूहों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली-आगरा हाईवे पर 19 साल की लड़की अगवा, जांच शुरू