logo-image

नोटबंदी का फैसला व्यवस्थित लूट और बदइंतजामी की इंतेहा हैः मनमोहन सिंह

नोटबंदी पर राज्यसभा में बहस के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह से लोगों को सरकार के इस फैसले के कारण दिक्कतें हुई हैं वो किसी टॉर्चर से कम नहीं है।

Updated on: 24 Nov 2016, 06:01 PM

नई दिल्ली:

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नोटबंदी के फैसले पर राज्यसभा में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। नोटबंदी पर राज्यसभा में बहस के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह से लोगों को सरकार के इस फैसले के कारण दिक्कतें हुई हैं वो किसी टॉर्चर से कम नहीं है।

सदन में जिस समय मनमोहन सिंह बोल रहे थे उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ मौजूद थे। मनमोहन सिंंह ने अपने छोटे से भाषण में सरकार के फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि नोटबंदी का फैसला बदइंतज़ामी का स्मारकर बन गया है।

जानें मनमोहन सिंह ने और कौन सी महत्वपूर्ण बातें सदन में कहींः

  • नोटबंदी से भारत का विकास दो फीसदी तक गिर सकता हैः मनमोहन सिंह
  • नोटबंदी से लोगों का करेंसी सिस्टम पर विश्वास कम हुआ हैः मनमोहन सिंह
  • नोटबंदी पर पीएम को कुछ रचनात्मक प्रस्ताव के साथ आना चाहिएः मनमोहन सिंह
  • नोटबंदी से आम लोगों को परेशानी हो रही है, सरकार इस पर ध्यान देः मनमोहन सिंह
  • मुझे उम्मीद है कि पीएम नोटबंदी के मुद्दे पर कुछ व्यवहारिक उपायों की घोषणा करेंगेः मनमोहन सिंह
  • ग्रामीण क्षेत्र में सहकारी बैंक काम नहीं कर पा रहे हैं जिससे लोगों को असुविधा हो रही हैः मनमोहन सिंह
  • पीएम ने देश की जनता से 50 दिन मांगे ये 50 दिन लोगों के लिए बेहद परेशानी भरे होंगेः मनमोहन सिंह
  • जो ये कहते हैं कि लॉन्ग रन में नोटबंदी से फायदा होगा, हकीकत ये है कि लॉन्ग रन में हम सब मर जाएंगेः मनमोहन सिंह
  • 'लोगों ने बैंकों में अपने पैसे जमा कराए, लेकिन उसे निकाल नहीं सकते... जो हो रहा है उसकी निंदा के लिए इतना ही काफी है।'
  • क्या पीएम मोदी एक भी ऐसे देश का नाम बता सकते हैं जहां लोगों को उनका जमा पैसा निकालने से रोका जा रहा हो: मनमोहन सिंह

और पढ़ें: अरूण जेटली ने मनमोहन पर साधा निशाना, कहा अगर नोटबंदी है ब्लंडर, तो 2 जी और कॉमनवेल्थ स्कैम क्या था?

और पढ़ें: नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र का हलफनामा, कहा-70 साल के ब्लैक मनी को खत्म करना है