logo-image

जयललिता की सीट पर BJP उम्मीदवार को मिले NOTA से कम वोट, दिनाकरन ने जीता चुनाव

चेन्नई के आर के नगर सीट पर हुए उप-चुनाव के नतीजे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए बड़ा झटका रहा है। दक्षिण के राज्यों में पार्टी की पैठ बनाने की कोशिशों में जुटी बीजेपी को इस सीट पर नोटा से भी कम मत मिले हैं।

Updated on: 24 Dec 2017, 07:51 PM

highlights

  • चेन्नई के आर के नगर सीट पर हुए उप-चुनाव के नतीजे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए बड़ा झटका रहा है
  • दक्षिण के राज्यों में पार्टी की पैठ बनाने की कोशिशों में जुटी बीजेपी को इस सीट पर नोटा से भी कम मत मिले हैं

नई दिल्ली:

चेन्नई के आर के नगर सीट पर हुए उप-चुनाव के नतीजे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए बड़ा झटका रहा है। दक्षिण के राज्यों में पार्टी की पैठ बनाने की कोशिशों में जुटी बीजेपी को इस सीट पर नोटा से भी कम मत मिले हैं।

हालांकि इस सीट पर लड़ाई सीधे तौर पर अन्नाद्रमुक पार्टी के उम्मीदवार ई मधुसूदन और पार्टी से निकाले गए एवं शशिकला के करीबी टी टी वी दिनाकरन के बीच थी, और दिनाकरन ने यह सीट 40,000 से अधिक मतों से जीत कर अन्नाद्रमुक को जबरदस्त झटका दिया है।

बीजेपी ने इस सीट पर करू नागराजन को पार्टी का उम्मीदवार बनाया था और उन्हें कुल 1,417 मत मिले जबकि इस विधानसभा सीट पर कुल 2,373 लोगों ने नोटा को वोट दिया।

नागराजन के लिए यह दूसरा चुनाव है, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। नागराजन तमिलनाडु के टीवी चैनलों पर बीजेपी का अहम चेहरा रहे हैं, जो लगातार पार्टी के विचारों को सामने रखते रहते हैं।

नागराजन 2016 के दौरान मलयपुर विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ चुके हैं।

और पढ़ें: जयललिता की सीट पर हारी AIADMK, 40,000 मतों से जीते दिनाकरन