logo-image

अखलाक की हत्या के आरोपियों को नहीं दी गई नौकरी: NTPC

कंपनी ने कहा कि आरोपियों को नौकरी देने के लिए कोई समझौता नहीं किया गया है और न ही उन्हें रोजगार दिया गया है।

Updated on: 16 Oct 2017, 01:44 AM

नई दिल्ली:

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी (नेशनल थर्मल पॉवर कार्पोरेशन) ने उत्तर प्रदेश के दादरी में मारे गए मोहम्मद अखलाक की हत्या के आरोपियों को नौकरी देने की बात को ग़लत बताया है।

रविवार को एनटीपीसी ने मीडिया में चल रहे उन बातों का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि अखलाक हत्याकांड के 15 आरोपियों को स्थानीय विधायक के कहने के बाद कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी मिल गई है।

एनटीपीसी के दादरी संयंत्र ने बयान में कहा, 'एनटीपीसी दादरी प्रबंधन अखलाक हत्याकांड के आरोपियों को अनुबंध पर रखे जाने की खबरों का खंडन करता है। इस तरह ही मीडिया रिपोर्ट झूठी और आधारहीन है।'

अखलाक मामला: फॉरेंसिक जांच में गो हत्या का कोई सबूत नहीं-पुलिस

कंपनी ने कहा कि आरोपियों को नौकरी देने के लिए कोई समझौता नहीं किया गया है और न ही उन्हें रोजगार दिया गया है।

एनटीपीसी ने साथ ही कहा कि वह अपनी कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी नीति के तहत अपने संयंत्र के पास बसे समुदाय के विकास और उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है।

बता दें कि सितंबर 2015 में दादरी के बिसाहड़ा गांव में गोमांस रखने के आरोप में मोहम्मद अखलाक नाम के शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

अखलाक के हत्या का आरोपी रवि ऊर्फ रॉबिन की मौत