logo-image

आज से LPG गैस सिलेंडर के बढ़े दाम से बिगड़ेगा रसोई का बजट, अब ये होगी नई कीमत

एक मई से बिना सब्सिडी वाला एलपीडी गैस सिलेंडर का दाम 6 रुपया महंगा हो गया है. अब इस सिलेंडर की कीमत 712.50 रुपये हो गई है. वहीं सब्सिडी वाला सिलिंडर अब 28 पैसे महंगा हो गया है.

Updated on: 01 May 2019, 01:58 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 के चार चरणों के मतदान हो चुके हैं पांचवें चरण की तैयारी जोर-शोर से चल रही है इसी बीच सरकार ने गैस के दामों में 6 रुपये की बढ़ोत्तरी की है. आम आदमी पर गैस के दाम बढ़ने से सीधा असर पड़ेगा. एक मई से बिना सब्सिडी वाला एलपीडी गैस सिलेंडर का दाम 6 रुपया महंगा हो गया है. अब इस सिलेंडर की कीमत 712.50 रुपये हो गई है.

यह भी पढ़ें - NSA अजीत डोभाल के बेटे शौर्य डोभाल को मिली 'Z' श्रेणी की सुरक्षा, जानिये क्या है वजह

वहीं सब्सिडी वाला सिलिंडर अब 28 पैसे महंगा हो गया है. इसकी नई कीमत 496.14 रुपये होगी. इसके पहले घरेलू रसोई गैस एलपीजी की कीमतों में बढ़ोत्तरी नवंबर 2018 में की गई थी. जब गैस के दामों में प्रति सिलेंडर 2 रुपये का इजाफा किया गया था. सरकार ने एलपीजी डीलरों के कमीशन बढ़ाये जाने के बाद यह वृद्धि की थी.

यह भी पढ़ें - 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कही दी ये बड़ी बात