logo-image

बजट से पहले सरकार ने LPG सिलेंडर के दाम घटाए, जानें यहां बदली कीमत

घरेलू रसोई गैस के सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत बृहस्पतिवार को 1.46 रुपये सस्ती हो गई. जबकि बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम 30 रुपये घटा है.

Updated on: 01 Feb 2019, 08:05 AM

नई दिल्ली:

बजट से पहले मोदी सरकार ने जनता को बड़ा तोहफा देते हुए घरेलू रसोई गैस (LPG) के दामों में कटौती की है. जिसके बाद घरेलू रसोई गैस (LPG) के सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 1.46 रुपये सस्ती हो गई है. जबकि बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम 30 रुपये की कमी की गई है. सरकारी पेट्रोलियम ईंधन वितरण कंपनियों ने रसोईं गैस सिलेंडर के दाम में एक महीने में लगातार तीसरी बार कमी की है. इसकी मुख्य वजह इस ईंधन पर कर का भार कम होना है.

देश की सबसे बड़ी रसोई गैस कंपनी इंडियन ऑयल ने एक बयान में कहा कि गुरुवार की मध्यरात्रि से दिल्ली में सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत 493.53 रुपये होगी जो अभी 494.99 रुपये है. इसी तरह बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत भी 30 रुपये घटकर अब 659 रुपये प्रति सिलेंडर की गयी है.

इससे पहले एक दिसंबर को सब्सिडी वाले सिलेंडर पर 6.52 रुपये और एक जनवरी को 5.91 रुपये की कटौती की गई थी. एलपीजी (LPG) के दामों में कमी की अहम वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत घटना और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति में सुधार होना है.

और पढ़ें: सरकार ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए अनुमानित विकास दर को बढ़ाकर 7.2 फीसदी किया

एलपीजी ग्राहकों को सिलेंडर बाजार कीमत पर लेने होते हैं। सरकार एक उपभोक्ता को साल में अधिकतम 12 सिलेंडर पर सब्सिडी देती है. सब्सिडी हर महीने अलग-अलग हो सकती है जो विदेशी मुद्रा विनिमय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी की कीमतों के औसत के अनुसार तय की जाती है.

इस कटौती के बाद सब्सिडी वाले सिलेंडरों के ग्राहकों को उनके खाते में फरवरी में 165.47 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से सब्सिडी मिलेगी। जनवरी में यह राशि 194.01 रुपये थी.