logo-image

बजट 2017: अब IRCTC से रेलवे टिकट बुकिंग पर नहीं लगेगा सर्विस चार्ज, मेट्रो के लिए नई नीति बनेगी

बजट 2017 में जेटली ने कहा कि रेलवे अतिरिक्त संसाधनों से पैसा जुटाने की कोशिश करेगी और सरकार का फोकस रेलवे यात्रियों की सुरक्षा, सफाई, विकास और आय पर फोकस करेगी।

Updated on: 01 Feb 2017, 01:09 PM

highlights

  • रेलवे सुरक्षा के लिए एक लाख करोड़ का फंड, 2017 तक चौकीदार वाले रेलवे फाटक खत्म होंगे
  • मेट्रो रेल के लिए नई नीति बनेगी, 2019 तक सभी ट्रेनों में बायो टॉयलट

नई दिल्ली:

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट-2017 के तहत रेलवे से जुड़ी योजनाओं की घोषणा करते हुए कहा कि अब इंटरनेट से रेलवे टिकट बुक कराना सस्ता होगा और इस पर कोई सर्विस चार्ज नहीं लिया जाएगा।

अरुण जेटली ने कहा कि इस बार रेलवे के लिए 1.31 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है। जेटली ने बताया कि 2017-18 में 3500 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बिछाने का प्रावधान किया गया है। साथ ही 2020 तक चौकीदार वाले फाटक भी खत्म कर दिए जाएंगे।

जेटली ने अगले पांच वर्षो में 1,00,000 करोड़ रुपये के रेलवे सुरक्षा कोष की स्थापना करने का ऐलान किया। जेटली ने संसद में बजट पेश करते हुए कहा, 'अगले पांच वर्षो में 1,00,000 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे सुरक्षा कोष की स्थापना की जाएगी।' उन्होंने कहा कि रेलवे को 2017-18 में पूंजीगत व्यय और विकास क्षेत्र में खर्च के लिए 1,31,000 करोड़ रुपये मिलेंगे।

आम बजट 2017 में रेलवे से जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणाएं

अरुण जेटली ने कहा कि मेट्रो रेल के लिए नई नीति की घोषणा की जाएगी जिससे देश में रोजगार भी बढ़ेंगे। साथ ही टूरिज्म और धार्मिक यात्राओं के लिए अलग से ट्रेनें भी शुरू की जाएंगी। जेटली ने बताया कि ट्रेनों में बायो टॉयलट लगाने का काम 2019 तक समाप्त कर लिया जाएगा।

यहां पढ़िए- अरुण जेटली के आम बजट 2017 की महत्वपूर्ण बातें LIVE

अरुण जेटली के मुताबिक रेलवे सुरक्षा के लिए एक लाख करोड़ का फंड दिया गया है। जेटली ने कहा कि रेलवे अतिरिक्त संसाधनों से पैसा जुटाने की कोशिश करेगी और सरकार का फोकस रेलवे यात्रियों की सुरक्षा, सफाई, विकास और आय पर फोकस करेगी।

अरुण जेटली ने यह भी कहा कि जल्द ही रेलवे से जुड़ी कंपनियां जैसे IRCON और IRCTC स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हो जाएगी। साल 2017-18 में कम से कम 25 स्टेशनों को बेहतर सेवा के लिए अवॉर्ड दिया जाएगा। दिव्यांग लोगों के लिए करीब 500 स्टेशन को स्पेशल तरीके से डिजायन किया जाएगा जहां उनके लिए लिफ्ट और स्वचलित सिढ़िया लगी होंगी। सात हजार स्टेशनों पर सोलर लाइट लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: खेती-किसानी पर सौगातों की बरसात, मनरेगा को रिकॉर्ड 48 हजार करोड़ रुपये का आवंटन