logo-image

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साफ कर दिया है कि 1000 रुपये का नया नोट सरकार बाजार में नहीं लाएगी

पहले ऐसी अफवाह थी की सरकार 500 और 2000 के बाद 1000 का नया नोट भी बाजार में लाएगी।

Updated on: 17 Nov 2016, 02:42 PM

नई दिल्ली:

नोटबंदी के बाद 500 और 2000 रुपये के नए नोट के बाजार में आने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साफ कर दिया है कि 1000 रुपये का नया नोट सरकार बाजार में नहीं लाएगी। पहले ऐसी अटकलें थी सरकार 500 और 2000 के बाद 1000 रुपये का नया नोट भी बाजार में लाएगी।

लोगों को कैश की हो रही समस्या पर अरुण जेटली ने कहा गुरुवार तक देश के करीब 22 हजार एटीएम को अपग्रेड कर दिया जाएगा। इन एटीएम के अपग्रेड होने के बाद इनसे 2000 के नए नोट निकल पाएंगे।

गौरतलब है कि 8 नवंबर की रात पुराने 500 और 1000 रुपये के नोट पर पाबंदी लगाने के ऐलान के बाद से ही आम लोगों को कैश की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। घंटों एटीएम और बैंक में खड़े रहने के बाद भी लोगों को पैसे नहीं मिल पा रहे हैं।